दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने अपने इस रिलेशनशिप ड्रामा में हर सीन पर बारीकियों का पूरा ध्यान दिया है. लेकिन लगता है फैंस की नजर शकुन से भी ज्यादा तेज है. एक फैन ने फिल्म में दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण को स्पॉट कर लिया है.
गहराइयां के एक सीन में अलीशा (दीपिका) के बचपन की तस्वीरें दिखाई जाती हैं. किसी फोटो फ्रेम में अलीशा अपनी मां के साथ तो किसी में अपने पिता के साथ. एक तस्वीर में अलीशा अपनी कजिन टिया (अनन्या पांडे) के साथ है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में अलीशा और टिया के बचपन की तस्वीर के लिए किसी और का नहीं बल्कि दीपिका की रियल लाइफ की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इस तस्वीर में टिया नहीं बल्कि दीपिका की रियल सिस्टर अनीशा पादुकोण हैं.
प्यार में कई बार धोखा खा चुकी हैं मृणाल ठाकुर, बताई ब्रेकअप की वजह
गहराइयां में दीपिका की बहन अनीशा
फैन की तीखी नजरों से ये तस्वीर बच नहीं पाई है. फैन ने फिल्म के स्क्रीनशॉट और दीपिका-अनीशा के बचपन की तस्वीर को शेयर किया है. लिखा 'गहराइयां में ये चीज पसंद आई, अनीशा और दीपिका पादुकोण की पोट्रेट को फैमिली पोट्रेट्स में लगाया गया है.' एक यूजर ने इसपर कमेंट किया 'मुझे नहीं पता कि ये दीपिका का आइडिया था या डायरेक्टर का पर जब कुछ इस तरह का होता हे तो मुझे ये बहुत पसंद आता है. कॉकटेल में पिता के साथ दीपिका की फोटो और गहराइयां में अनीशा के साथ ये पिक्चर.'
गोल्फर हैं अनीशा पादुकोण
अनीशा पादुकोण शोबिज की दुनिया से दूर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखती हैं. वे एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं. बात करें फिल्म गहराइयां की, तो इसे लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. लोगों ने फिल्म में दीपिका की परफॉर्मेंस की भरपूर तारीफ की है.
aajtak.in