'लव आज कल' के 12 साल पूरे, दीपिका पादुकोण ने अपने कैरेक्टर 'मीरा' को किया याद

फिल्म में न केवल मीरा के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई थी बल्कि यह अभिनेत्री के सबसे खूबसूरत करैक्टर में से एक साबित हुआ है. फिल्म ने रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभीनेत्री ने बीते दिनों को याद किया और अपने करैक्टर 'मीरा' का जश्न मनाया.

Advertisement
दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • दीपिका की फिल्म लव आज कल के 12 साल
  • सैफ अली खान संग नजर आई थीं एक्ट्रेस
  • एक्ट्रेस ने अपने किरदार पर कही ये बात

दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बार-बार साबित किया है. लेकिन इम्तियाज अली की लव आज कल उनके सबसे यादगार कामों में से एक है. फिल्म में न केवल मीरा के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई थी बल्कि यह अभिनेत्री के सबसे खूबसूरत करैक्टर में से एक साबित हुआ है. फिल्म ने रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभीनेत्री ने बीते दिनों को याद किया और अपने करैक्टर 'मीरा' का जश्न मनाया.

Advertisement

लव आज कल के 12 साल

फिल्म के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने साझा किया- "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि लव आज कल को 12 साल हो गए हैं! मीरा, मेरा मानना ​​है, बस सुंदर थी.  भीतर से भी बाहर से भी. एक ऐसा किरदार जिससे उस समय सभी ने संबंधित महसूस किया. उस वक्त को याद करते हुए जो हमने दिल्ली और लंदन में शूटिंग के लिए बिताए थे, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ”

 

मीरा के रोल को दीपिका ने किया एंजॉय 

यह निर्देशक इम्ताज अली के साथ अभिनेत्री की पहली फिल्म थी, जो फिल्मों में अपने स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर के लिए जानी जाती हैं. यह फिल्म आधुनिक समय के रिश्तों पर आधारित थी और मीरा के रूप में दीपिका की परफॉर्मेंस को प्रशंसकों ने खूब सराहा था. दर्शकों के दिमाग में आज भी ये फिल्म ताजा है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे और खूब पसंद किए जाते हैं. अभिनेत्री का करियर ग्राफ एक लीजेंड के रूप में माना जाता है जिसमें सफलता का स्ट्राइक रेट किसी से पीछे नहीं है. 

Advertisement

Tokyo Olympics 2020: लेडी गागा की हमशक्ल को देख हैरान हुए यूजर्स, आप भी चकमा खा जाएंगे

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा दीपिका

वर्क फ्रंट की तरफ रुख करें तो दीपिका पादुकोण अब अपनी पर्सनल लाइफ फुली एंजॉय कर एक बार फिर से काम पर वापस लौट गई हैं. एक्ट्रेस हसबेंड रणवीर सिंह के साथ 83 फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा वे शाहरुख खान की पठान और सर्कस फिल्म में नजर आएंगे. वे सकुन बत्रा और नागा अश्विन की फिल्मों का भी हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement