ड्रग्स केस में हुई पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण का पहला ट्वीट, वायरल

अब उस पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है. वे एक महीने बाद फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

साल 2020 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए काफी भारी रहा है. पहले कोरोना काल की वजह से उनकी मेगा बजट फिल्म 83 पोस्टपोन हुई और बाद में वे ड्रग्स केस में बुरी तरह फंस गई. दीपिका से एनसीबी के अधिकारियों ने पिछले महीने लंबी पूछताछ की थी. एक वायरल चैट की वजह से दीपिका को ड्रग्स केस में एनसीबी के सवालों का जवाब देना पड़ा था.

Advertisement

एनसीबी पूछताछ के बाद दीपिका का पहला ट्वीट

अब उस पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है. वे एक महीने बाद फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई हैं. उन्होंने अपने दोस्त और कलाकार प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रभास की फोटो शेयर करते हुए लिखा है. 

'तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. उम्मीद करती हूं ये साल तुम्हारे के लिए बेहतरीन साबित होगा. अब वैसे प्रभास के लिए तो ये साल हर मायने से लाजवाब है.'

प्रभास की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में आदीपुरुष से लेकर राधेश्यम तक, कई मेगा बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं. इस लिस्ट में प्रभास एक फिल्म दीपिका पादुकोण संग भी करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन खुद दीपिका ने कुछ महीने पहले इस स्पेशल फिल्म का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वे साउथ सुपरस्टार संग काम करने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कौन फिल्मों में आएंगी नजर?

वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे शकुन बत्रा की एक फिल्म पर काम कर रही हैं. फिल्म में दीपिका पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग काम करने वाली हैं. पिछले महीने तक एक्ट्रेस उस फिल्म की शूटिंग गोवा में कर रही थीं. लेकिन जब उन्हें पूछताछ का समन आया, तब वे गोवा से मुंबई आ गई थीं. बताया जा रहा है कि दीपिका ने अब फिर अपनी फिल्मों पर काम शुरू कर दिया है. वे खुद को बिजी रखने पर जोर देने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement