ईद की बधाई देने पर डेजी शाह हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा- घटिया सोच का ज्ञान कहीं और बांटे

डेजी शाह ने सलवार सूट पहने बिंदी लगाए अपनी फोटो शेयर कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इसी के साथ उन्होंने लिखा- ईद मुबारक...भरोसे का तोहफा...उम्मीद का आशीर्वाद और सुकून और प्यार, अल्लाह हम सभी को दे. डेजी के इस पोस्ट पर कईयों ने उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की.

Advertisement
डेजी शाह डेजी शाह

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

कोर‍ियोग्राफर-एक्ट्रेस डेजी शाह सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान फैमिली के साथ टाइम बिताते हुए के डेजी के सोशल मीड‍िया पोस्ट्स काफी पसंद किए गए थे. एक्ट्रेस फैंस के साथ कनेक्टेड रहने का कोई अवसर नहीं छोड़ती हैं. ईद के मौके पर भी डेजी शाह ने फैंस को मुबारकबार दी. लेक‍िन कुछ लोगों को डेजी का यूं ईद की बधाई देना पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. डेजी ने भी अब ट्रोल्स को जबरदस्त फटकार लगाई है. 

Advertisement

डेजी शाह ने सलवार सूट पहने बिंदी लगाए अपनी फोटो शेयर कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'ईद मुबारक...भरोसे का तोहफा...उम्मीद का आशीर्वाद और सुकून और प्यार, अल्लाह हम सभी को दे'. डेजी के इस पोस्ट पर कईयों ने उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की. 

एक यूजर ने लिखा- परशुराम जयंती की बधाई देते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा गुजराती लड़की बनी रहो. एक अन्य ने तो ये तक लिख दिया-  'किसी मुस्ल‍िम से शादी मत कर लेना...ये जो स्लीवलेस, शॉर्ट ड्रेसेज है...सब कवर करवा देंगे'. वहीं एक और यूजर ने धर्म के नाम पर डेजी को ट्रोल किया. यूजर ने लिखा- 'अपने धर्म का ध्यान रखो'. 

60 की उम्र में भी फिट हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा, ग्लैमर वर्ल्ड से रहा है नाता

Advertisement

डेजी ने ट्रोलर को दिया ये जवाब 

ट्रोलर की इस बात पर डेजी ने भी जवाब में लिखा- 'मेरे पेरेंट्स ने मुझे हर धर्म की इज्जत करना स‍िखाया है. शायद आप स‍ीखना भूल गए होंगे अपने बचपन में. कृपया अपनी घट‍िया सोच का ज्ञान कहीं और जाके बांट‍िए'. डेजी के इस जवाब ने ट्रोलर की बोलती बंद कर दी. एक्ट्रेस के शुभचिंतकों ने उनके इस जवाब को सराहा. 

उर्वशी ढोलकिया का फिटनेस सीक्रेट, बताया कैसे घटाया अपना 8 किलो वजन

सलमान के साथ डेजी की तीसरी फिल्म 

वर्कफ्रंट पर डेजी शाह बुलबुल मैरिज हॉल फिल्म में जल्द नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग पिछले महीने अप्रैल में शुरू होने वाली थी, लेक‍िन लॉकडाउन की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. फिल्म सलमान खान द्वारा प्रेजेंट की जा रही है. ये तीसरी फिल्म है जिसमें डेजी ने सलमान खान के साथ जय हो और रेस 3 के बाद कोलैबोरेट किया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement