ऋतिक रोशन VS कंगना ई-मेल केस: मुंबई क्राइम ब्रांच एक्टर को भेजेगी समन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन को मुंबई क्राइम ब्रांच समन भेजेगी. ऋतिक रोशन को ये समन साल 2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस के संदर्भ में भेजा जाएगा.

Advertisement
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन कंगना रनौत और ऋतिक रोशन

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को मुंबई क्राइम ब्रांच समन भेजेगी. ऋतिक रोशन को ये समन साल 2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस के संदर्भ में भेजा जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2020 में ऋतिक रोशन के चार साल पुराने केस को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) को ट्रांसफर कर दिया गया था. एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़े इस मामले की जांच पहले साइबर पुलिस कर रही थी.

Advertisement

मालूम हो कि ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से ज्यादा ई-मेल मिलने पर साल 2016 में शिकायत दर्ज कराई थी. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की थी कि CIU पता लगाएगा कि कहां पर जांच रुक गई थी और आगे की जांच शुरू की जाएगी. ऋतिक ने 2016 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी. इस केस में कंगना रनौत का नाम सामने आया था.

ऋतिक ने कहा नहीं है मेरा मेल ID

इतना ही नहीं पुलिस ने फेक ई मेल मामले में कंगना और उनकी बहन का बयान भी दर्ज किया था. दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कंगना ने ऋतिक का नाम लिए बिना उन्हें अपना एक्स ब्वॉयफ्रेंड बताया था. कंगना ने ये भी दावा किया था वह ऋतिक के साथ रिश्ते में थीं और उन्होंने उन्हें कई ई-मेल किए हैं जिस पर ऋतिक ने कहा था कि जिस ईमेल आईडी से कंगना को ई-मेल भेजे गए हैं वह उनका है ही नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement