कोरोना काल में फिल्म-टीवी शूटिंग को सरकार की हरी झंडी, 23 नियमों का करना होगा पालन

केंद्र सरकार की तरफ से  स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ऐलान किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को इसकी घोषणा की. ऐलान के मुताबिक अब फिल्मों से लेकर टीवी तक, सभी जगह शूटिंग शुरू की जा सकती है.

Advertisement
प्रकाश जावड़ेकर प्रकाश जावड़ेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. शूटिंग रुकने से लेकर पुराने एपिसोड दिखाने तक, बीते कुछ महीनों में हर वो चीज हुई है जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. अनलॉक प्रक्रिया के दौरान कुछ टीवी शोज की शूटिंग शुरू कर दी गई थी. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई निर्धारित गाइडलाइन नहीं आई थी.

Advertisement

शूटिंग के दौरान 23 नए नियम

अब उसी कमी को पूरा करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ऐलान किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को इसकी घोषणा की. ऐलान के मुताबिक अब फिल्मों से लेकर टीवी तक, सभी जगह शूटिंग शुरू की जा सकती है. रुके हुए प्रोजेक्ट्स को फिर गति दी जा सकती है. लेकिन शूटिंग करने का तरीका हमेशा के लिए बदलने जा रहा है. अब कोरोना काल में सरकार ने कई ऐसे सख्त नियम बनाए हैं जिनका पालन शूटिंग के दौरान अनिवार्य बताया गया है. 

जारी किए गए एसओपी में 23 ऐसे नियम सामने आए हैं जो सीधे फिल्म और टीवी शूटिंग से जुड़े हुए हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शूटिंग के दौरान एक्टर को छोड़ सभी को मास्क लगाना जरूरी होगा. सामाजिक दूरी का पालन सख्ती किया जाएगा. नियमित रूप से शौचायल, वैनिटी वैन और शूटिंग स्थल को सैनिटाइज किया जाएगा. थूकने पर प्रतिबंध होगा और सभी के फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी.

Advertisement

वहीं शो या फिर फिल्म से जुड़े हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. किसी को भी शूटिंग स्थल पर बिना चेक एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान पर भी पूरा जोर दिया है. एसओपी के तहत शूटिंग स्थल पर जगह-जगह कोरोना से जुड़े पोस्टर लगे रहने चाहिए. हर जरूरी सूचनाएं उन पोस्टर के जरिए सभी तक पहुंचनी चाहिए.

कोई कोराना पॉजिटिव, शूटिंग पर रोक?

सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे शूटिंग स्थल को संक्रमणमुक्त किया जाएगा. बिना सैनिटाइजेशन के शूटिंग को आगे बढ़ाने की मंजूरी नही दी जाएगी. वहीं शूटिंग स्थल पर आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात भी कही गई है. अगर किसी भी शख्स में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाए तो उसे आइसोलेशन में करने के पुख्ता इंतजाम होना जरूरी है.

मालूम हो कि महाराष्ट्र सरकार की हरी झंडी के बाद मायानगरी में तो शूटिंग पहले ही शुरू हो गई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार की इस एसओपी के बाद गाइडलाइन्स और ज्यादा स्पष्ट हो गई हैं और मेकर्स के लिए शूटिंग करना आसान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement