कंगना रनौत पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर ताबड़तोड़ बयान दे रही हैं. वे अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और वे कई सारे एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर तीखा हमला भी कर चुकी हैं जिसके चलते उनके कई दोस्त भी उनसे अलग हुए हैं. अनुराग कश्यप उनके बारे में कह चुके हैं कि कंगना एक समय पर मेरी दोस्त हुआ करती थीं लेकिन अब वे जैसे बिहेव करती हैं, मैं इस कंगना को नहीं जानता हूं. हाल ही में नेशनल अवॉर्ड विनर सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम ने भी एक फिल्म से दूरी बना ली है क्योंकि उसमें कंगना रनौत काम कर रही थी.
श्रीराम ने ट्विटर पर लिखा- मुझे एक फिल्म ठुकरानी पड़ी क्योंकि उसमें कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं. कहीं ना कहीं मैं इस बात को लेकर काफी असहज था और मैंने अपना स्टैंड फिल्म के मेकर्स को बता दिया और वे मेरी बात समझ गए. कभी-कभी ये सिर्फ उस बात को लेकर हो जाता है जो आपके दिल को ठीक लगता है. सब को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.
कंगना ने भी सिनेमेटोग्राफर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, मैंने आप जैसे लेजेंड के साथ काम करने का मौका गंवा दिया सर, ये सिर्फ मेरा नुकसान है. मुझे नहीं पता कि आप मुझे लेकर किस चीज से असहज हो गए थे लेकिन मैं खुश हूं कि आपने सही फैसला लिया. ऑल द बेस्ट
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में आई हों. इससे पहले फिल्म मणिकर्णिका को सोनू सूद ने बीच में ही छोड़ दिया था. इसके अलावा इस फिल्म के डायरेक्टर ने भी आरोप लगाए थे कि कंगना ने उनके इस प्रोजेक्ट को हाइजैक किया है. वहीं फिल्म सिमरन के राइटर अपूर्व असरानी ने भी कंगना पर क्रेडिट छीनने के आरोप लगाए थे. इसके अलावा कंगना के मुंबई की आलोचना करने वाले बयानों ने भी कई सेलेब्स को नाराज किया था. हालांकि इसके बावजूद कंगना अपनी बेबाक बयानों के चलते अपने फैंस के बीच लोकप्रिय बनी हुई हैं.
aajtak.in