हरियाणा के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री द कश्मीर फाइल्स, CM ने किया ऐलान

कश्मीर फाइल फिल्म देखकर जो लोग थियेटर से बाहर निकल रहे हैं उनकी आंखें नम हैं. कोई विवेका का शुक्रिया अदा कर रहा है, कोई अपनी भावनाएं नहीं रोक पा रहा और बिखर जा रहा तो कोई फूट-फूटकर रो रहा है.

Advertisement
दर्शन कुमार दर्शन कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है फिल्म
  • देशभर में लोग जमकर कर रहे तारीफ

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जब भी कोई फिल्म बनाते हैं उसमें कुछ ना कुछ खास जरूर होता है. उनकी पिछली फिल्म ताशकंद फाइल्स भी खूब चर्चा में रही थी. मगर उनकी हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स को तो ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. फिल्म की स्टारकास्ट में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं लेकिन फिल्म जिस मुद्दे पर बनी है और जो इसकी स्टोरीलाइन है वो फैंस को काफी आकर्षित कर रही है. तभी तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को अब गुजरात में टैक्सफ्री कर दिया गया है.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म टैक्स फ्री 

अभी हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया था. अब इसे गुजरात में भी टैक्समुक्त कर दिया गया है. छोटे बजट में बनी फिल्म बड़ा कमाल कर रही है. देश के दो बड़े राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. ANI के ट्वीट के मुताबिक गुजरात के चीफ मिनिस्टर श्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. लोग गुजरात सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. 

 

कश्मीर फाइल फिल्म देखकर जो लोग थियेटर से बाहर निकल रहे हैं उनकी आंखें नम हैं. कोई विवेका का शुक्रिया अदा कर रहा है, कोई अपनी भावनाएं नहीं रोक पा रहा और बिखर जा रहा तो कोई फूट-फूटकर रो रहा है. सभी लोग इस फिल्म के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े नजर आ रहे हैं और कश्मीरी पंडितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे. 90s के बाद से कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ खूब अत्याचार हुआ. इसी बैकग्राउंड पर फिल्म को बनाया गया है.  

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल, 10 करोड़ का आंकड़ा पार

शानदार है अनुपम खेर की एक्टिंग

फिल्म में वैसे तो बहुत बड़ा कोई नाम नहीं है लेकिन जब अनुपम खेर की बात आती है तो एक्टिंग के मामले में उनसे बड़ा नाम भला कौन होगा. उन्हें इस मूवी में अच्छा रोल मिला है और उन्होंने इसके साथ पूरा इंसाफ भी किया है. इसके अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है. फिल्म को ऑडियंस मिल रही है और अच्छा वर्ड्स ऑफ माउथ भी मिल रहा है. ऐसे में आगे भी फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement