सुशांत के साथ पार्टी में की थी चेतन भगत ने मुलाकात, मांगे थे फिटनेस टिप्स

चेतन भगत ने सुशांत के साथ काई पो चे की सक्सेस पार्टी में मुलाकात की थी. चेतन ने कहा था कि उन्होंने सुशांत से फिटनेस टिप्स लिए थे और वे एक्टर से वजन घटाने के तरीके पूछ रहे थे. सुशांत ने भी चेतन को फीडबैक दिया था. 

Advertisement
चेतन भगत और सुशांत सिंह राजपूत चेतन भगत और सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन फैंस और फैमिली अब तक इस सदमे से नहीं उबर पाए हैं. हाल ही में मशहूर लेखक चेतन भगत ने भी सुशांत से जुड़ी यादें ताजा की हैं. गौरतलब है कि सुशांत ने फिल्म काई पो चे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित है.

Advertisement

फिल्म में सुशांत के अलावा अमित साध और राजकुमार राव जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस किताब को चेतन भगत ने ही लिखा था और इस किताब के साथ ही फिल्म भी फैंस के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. चेतन ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सुशांत के साथ काई पो चे की सक्सेस पार्टी में मुलाकात की थी. चेतन ने कहा था कि उन्होंने सुशांत से फिटनेस टिप्स लिए थे और वे एक्टर से वजन घटाने के तरीके पूछ रहे थे. सुशांत ने भी चेतन को फीडबैक दिया था. 

चेतन और सुशांत दोनों ने ही लिया इंजीनियरिंग में एडमिशन

चेतन भगत ने कहा कि सुशांत ने उन्हें वही फिटनेस वर्कआउट्स को फॉलो करने के लिए बोला था जो सुशांत कर रहे थे हालांकि चेतन को एहसास हो गया था कि ये उनके लिए मुनासिब नहीं होगा क्योंकि सुशांत जिम में काफी मेहनत करते थे. चेतन ने इसके अलावा दोनों के बीच कनेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने और सुशांत दोनों ने ही इंजीनियरिंग एंट्रेस एक्जाम दिए हैं.

Advertisement

जहां चेतन ने इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद एमबीए किया था वही सुशांत ने इंजीनियरिंग को थर्ड ईयर में ही छोड़ दिया था और टीवी और फिल्मों की दुनिया में आ गए थे. इतना बड़ा रिस्क लेने के बाद सुशांत का ये दांव सही साबित हुआ था और वे एक सफल मूवी स्टार बनने में कामयाब रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement