जुलाई के महीने में चांद तक पहुंचने के लिए निकला चंद्रयान-3, 23 अगस्त को लैंड होने वाला है. चांद पर चंद्रयान-3 का लैंड होना देश के लिए ऐतिहासिक पल होने वाले हैं. इस मौके का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. वैसे जब बात चांद की हो रही है तो बॉलीवुड का भी चांद से पुराना नाता रहा है. हर हीरो को कभी ना कभी अपने महबूब का चेहरा चांद में दिखा है, तो कभी अपने महबूब के आगे उसने चांद को फीका पाया है. कई खूबसूरत गाने भी म्यूजिक इंडस्ट्री में बने हैं, जिनमें चांद का जिक्र होता है. ऐसे ही खूब सुरीले और मदहोश करने वाले गानों की एक लिस्ट हम आज आपके लिए लाए हैं.
चांद मेरा दिल (हम किसी से कम नहीं)
ऋषि कपूर की फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का ये गाना बेहद फेमस है. इसका इस्तेमाल शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में भी किया गया था.
ये चांद सा रोशन चेहरा (कश्मीर की कली)
शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों का रोमांस और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर्दे पर हमेशा आग लगाती थी. फिल्म 'कश्मीर की कली' के गाने ये चांद सा रोशन चेहरा में दोनों का अंदाज देखने लायक था.
चांद सिफारिश (फना)
आमिर खान और काजोल की फिल्म 'फना' की एल्बम कमाल थी. इस फिल्म के सभी गाने अच्छे थे, लेकिन चांद सिफारिश गाने से फैंस को प्यार हो गया था. इसमें दोनों एक्टर्स का रोमांस देखने लायक था.
चांद बालियां (आदित्य ए)
सिंगर आदित्य का गाना चांद बालियां किसी ठंडी हवा के झोंके जैसा है. जो आपके दिल को सुकून भी देता है और खुश भी करता है.
यूं शबनामी (सांवरिया)
रणबीर कपूर और सोनम कपूर की फिल्म 'सांवरिया' का गाना यूं शबनामी शहद की तरह कानों में घुलने वाला है. इसे सिंगर पार्थिव गोहिल ने गाया था. गाने का म्यूजिक, लिरिक्स और फील सब कमाल था.
खोया खोया चांद (काला बाजार)
देव आनंद अपने समय के सुपरस्टार और रोमांस किंग थे. उन्हें किसी एक्ट्रेस के लिए गाते देखना फैंस का दिल खुश कर देता था. खोया खोया चांद गाना उनके हिट रोमांटिक सॉन्ग्स में से एक है.
चौधवीं का चांद हो (चौधवीं का चांद)
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक थी. उनकी फिल्म 'चौधवीं का चांद' काफी फेमस हुई थी. इस फिल्म का गाना भी काफी पसंद किया जाता है.
चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके' फैंस की फेवरेट रही है. इस फिल्म का गाना चांद छुपा बादल में हर रोमांटिक इंसान की पहली पसंद रहा है. गाने में दोनों स्टार्स की मस्ती देखना भी मजेदार है.
चांद तारे तोड़ लाऊं (येस बॉस)
शाहरुख खान हम सब के मन की बात बोल रहे थे जब वो फिल्म 'येस बॉस' में चांद तारे तोड़ लाऊं गाना गा रहे थे. क्योंकि सभी के ख्वाब उनसे मिलते जुलते ही तो हैं.
गली में आज चांद (जख्म)
पूजा भट्ट और नागार्जुन की फिल्म 'जख्म' का गाना गली में आज चांद निकला हर आशिक के दिल के दर्द को बयां करता है. इस गाने के म्यूजिक से लेकर इसके लिरिक्स और एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री बेमिसाल है.
मेरे सामने वाली खिड़की में (पड़ोसन)
'जिस रोज से देखा है उसका, हम शमा जलाना भूल गए'
बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री के राजा रहे आर डी बर्मन ने फिल्म 'पड़ोसन' के इस खूबसूरत गाने को लिखा था. इसमें सुनील दत्त और किशोर कुमार की मस्ती और सायरा की मासूमियत ने इस गाने को लाजवाब बना दिया था.
ये सभी गाने अपने आप में कमाल है. आपका फेवरेट कौन-सा है?
aajtak.in