Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Day 2 Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए 8 करोड़ रुपये

'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने अच्छा काम किया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. हांलाकि, अच्छी कहानी और एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म के ओपनिंग डे की शुरुआत धीमी रही.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • आयुष्मान की फिल्म हुई हिट
  • दूसरे दिन फिल्म ने कमाये 8 करोड़
  • वाणी-आयुष्मान की जोड़ी फैंस को आई पसंद

Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Day 2 Collection: इस फ्राइडे आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रिलीज हो गई. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक बॉडी बिल्डर के किरदार में हैं. वहीं वाणी कपूर ने ट्रांसजेंडर का रोल अदा किया है. ऐसा पहली बार है जब आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखाई दी. जिसे लेकर फैंस काफी क्रेजी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की. 

Advertisement

फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने अच्छा काम किया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. हांलाकि, अच्छी कहानी और एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म के ओपनिंग डे की शुरुआत धीमी रही. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पहले दिन सिर्फ 3.75 करोड़ की कमाई की. 

जब अवार्ड जीतने से चूकीं Rubina Dilaik, फूट-फूटकर रोईं, एक्ट्रेस ने बताया दर्द भरा किस्सा

वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.25-4.50 करोड़ का रहा. पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिला कर फिल्म अब तक 8 करोड़ रुपये कमा चुकी है. उम्मीद है कि आने वाले वक्त में फिल्म का कलेक्शन बढ़ता जायेगा और वो धुआंधार कमाई करेगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर दोनों ही अपने किरदारों के साथ न्याय करते दिखे. जिसके लिये उनकी खूब तारीफें हो रही हैं. 

Advertisement

BB15: 'हर चीज करण कुंद्रा पर मत डालो', कह कर फराह खान ने ली प्रतीक की क्लास, फैंस हुए अपसेट

गुलाबो सीताबो में आये थे नजर 
'चंडीगढ़ करे आशिकी' से पहले आयुष्मान खुराना अमिताभ बच्चन के साथ  गुलाबो सीताबो में नजर आये थे. कोविड महामारी के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. वहीं वाणी कपूर अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में दिखाईं दी थीं.

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म इंडिया में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं ओवरसीज में इसे 500 स्क्रीन्स दिये गये हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement