साल 2021 की मचअवेटेड फिल्म बंटी और बबली 2 का टीजर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर मूवी में न्यूकमर्स सिद्धांत चतुर्वेदी, शारवरी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस मूवी में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी 12 सालों बाद साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर हिट है.
बंटी और बबली 2 का टीजर रिलीज
1.26 सेकंड के टीजर की शुरुआत रानी मुखर्जी और सैफ अली खान से होती है. दोनों अपने लुक को टचअप दे रहे हैं. रानी कहती हैं कि सैफू हम कितने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं. सैफ बताते हैं कि 12 साल बाद वे साथ आए हैं. रानी बताती हैं कि उन्होंने सैफ के साथ काम करना बेहद मिस किया.
सैफ रानी के लुक्स की तारीफ करते हैं. फिर जैसे ही सैफ-रानी शूट शुरू करने को होते हैं पीछे से सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी फ्रेम में आकर बोलते हैं वो भी शूट के लिए रेडी हैं. सिद्धांत और शारवरी बताते हैं कि वे भी बंटी-बबली हैं. रानी कहती हैं कि यहां सिर्फ एक ही बंटी और बबली हैं. फिर डायरेक्टर बताते हैं आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट बदल दी है. अब मूवी में दो बंटी बबली हैं. इसके बाद नाराज होकर सैफ-रानी अपने अपने मेकअप रूम में चले जाते हैं और पैकअप हो जाता है.
टीजर काफी मजेदार है. मूवी का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में 19 नवंबर को रिलीज किया जाएग. कोरोना की सेकंड वेव के चलते फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया गया था.
NCB की पूछताछ से पहले पापा से लिपटकर रोई थीं Ananya Panday , ड्रग्स लेने पर दिया ये जवाब
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को फिर साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. इससे पहले वे दोनों हम तुम, तारा रम पम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में काम कर चुके हैं. साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली सुपरहिट हुई थी. इसमें रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन ने काम किया था. अमिताभ बच्चन का मूवी में अहम रोल था. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का आइटम सॉन्ग कजरारे सुपर डुपर हिट हुआ था. रानी और अभिषेक शातिर चोर बने थे और अमिताभ बच्चन पुलिसवाले. मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार था.
aajtak.in