Brahmastra को Ranbir Kapoor ने किया था नजरअंदाज? दोस्त से नाराज हो गए थे Ayan Mukerji

फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है. अयान मुखर्जी अपने दोस्त रणबीर कपूर से नाराज हो गए थे. अयान मुखर्जी ने खुलासा किया कि फिल्म रणबीर की वजह से लेट हुई है. जानें ऐसा क्यों हुआ?

Advertisement
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट- अयान मुखर्जी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट- अयान मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
  • ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर हैं अयान
  • रणबीर के अच्छे दोस्त हैं अयान

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट् की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को फैंस के मिले जुले रिएक्शन मिले हैं. इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. कभी पैनडेमिक तो कभी शूटिंग में डिले की वजह से फिल्म लेट हुई. मूवी की रिलीज में देरी के लिए रणबीर भी जिम्मेदार रहे हैं.

क्यों नाराज हुए अयान मुखर्जी?
तभी तो इस बात पर अयान मुखर्जी अपने दोस्त रणबीर कपूर से नाराज भी हो गए थे. ब्रह्मास्त्र को बनने में 5 साल लगे हैं. हाल ही में अयान मुखर्जी ने खुलासा किया कि फिल्म रणबीर की वजह से लेट हुई है. इसके लिए वो रणबीर पर गुस्सा भी हुए थे. ईटाइम्स से बातचीत में अयान बोले- जब मैंने ब्रह्मास्त्र के लिए तैयारी करना शुरू किया. रणबीर कपूर को संजू का ऑफर मिल गया था. रणबीर को मेरे साथ ब्रह्मास्त्र के लिए तैयारी करनी थी. लेकिन रणबीर ने संजू पर काम करना बेहतर समझा. इस बात पर मैं काफी गुस्सा हुआ था. मैं खुश था कि वो राजू हिरानी संग काम कर रहे हैं लेकिन मेरे प्रोजेक्ट का क्या?

Advertisement

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद

कई बार टली ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट
अयान ने बताया कि मैं आभारी हूं कि रणबीर ने पहले राजू हिरानी की संजू पर काम शुरू किया क्योंकि संजू शूट होकर एडिट भी हो गई थी. लेकिन मैं तब भी ब्रह्मास्त्र के प्री-प्रोडक्शन में बिजी था. ब्रह्मास्त्र को पहले 2019 में रिलीज किया जाना था. पर फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. बाद में मेकर्स ने 2020 रिलीज डेट तय की. अब 2020 में पैनडेमिक आ गया था. इसकी वजह से फिल्म डिले हुई. खबरें तो फिल्म को 2021 में भी रिलीज किए जाने की थी. मगर तब भी ये रिलीज नहीं हो पाई. अब आखिरकार मूवी को 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

तारक मेहता में दयाबेन के लौटने पर बोला गया झूठ, ट्रोलिंग पर असित मोदी बोले- जानता हूं लोग गाली दे रहे हैं...
 

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. इसके साउथ डब वर्जन को एसएस राजामौली ने प्रेजेंट किया है. इसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर दिखाया जा रहा है. देखना होगा मूवी को साउथ रीजन में कितनी सक्सेस मिलती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement