पूरे देश में ईद के जश्न का माहौल है. 13 मई को चांद दिखने के बाद सभी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. अभिषेक बच्चन, गौहर खान, अनिल कपूर, हुमा कुरैशी, शाहिद कपूर, नेहा कक्कड़ जैसे सितारों ने ईद की मुबारकबाद दी है. साथ ही स्टार्स ने महामारी के इस दौर में सभी को घर पर रहकर जश्न मनाने के लिए कहा है.
स्टार्स ने फैंस को विश की ईद
अभिषेक बच्चन ने लिखा- ईद मुबारक. घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए. मास्क लगाए रखिए. वहीं अनिल कपूर ने लिखा- हम उनके लिए दुआ करें जो अब दुआ करने के लिए नहीं हैं, जिन्हें दुआ की जरूरत है. इस मुश्किल दौर में हम उनके लिए भी दुआ करें जिनके साथ कोई नहीं है, कोई पीछे न छूट जाए. इस ईद हम सबके लिए दुआ करें. इसके साथ ही अनिल कपूर ने एक हिस्ट्रोरिकल फोटो भी शेयर की.
बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- सभी को ईद मुबारक, जो आज सेलिब्रेशन शुरू करेंगे और जो कल भी मनाएंगे. घर में रहिए, सेफर रहिए. शाहिद कपूर ने भी अपनी एक फोटो शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है.
CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
सुजैन खान ने भी ईद की बधाइयां दी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- आपके ऊपर सीधे चांद की रोशनी पड़े और आप अपने आप में निखर उठें. आज और हमेशा के लिए. अल्लाह आपको दया, हौसला और प्यार दे. सभी को ईद मुबारक.
आर माधवन ने भी एक ट्वीट करके अपने फैंस और उनके परिवारों को ईद की मुबारकबाद दी है.
aajtak.in