जब आमिर ने खाई अवॉर्ड शो में नहीं जाने की कसम, डांस के बदले मिले अवॉर्ड

बॉलीवुड स्टार्स के लिए ऑर्गनाइज किए जाने वाले अवॉर्ड फंक्शन हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं. एक ओर जहां एक्टर्स अपनी डांस परफॉर्मेंस और अपीयरेंस से इसकी शोभा बढ़ाते हैं, तो वहीं स्टार्स की एक कैटेगरी ऐसी भी है, जिन्होंने सालों से अवॉर्ड फंक्शन को बायकॉट कर दिया है.

Advertisement
आमिर खान-नवाजुद्दीन सिद्दीकी-जॉन अब्राहम आमिर खान-नवाजुद्दीन सिद्दीकी-जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • अवॉर्ड्स को लेकर बोल्ड स्टेटमेंट दिए इन एक्टर्स ने
  • आमिर, जॉन जैसे कई स्टार्स को नहीं है अवॉर्ड पर यकीन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब विश्वास के प्रमोशन के दौरान फिल्मी अवॉर्ड्स को लेकर बोल्ड स्टेटमेंट दिया है. अभिषेक के अनुसार वही एक्टर्स अवॉर्ड की निंदा करते हैं, जिन्हें नहीं मिलती है. 

बॉलीवुड में अवॉर्ड्स को लेकर इंडस्ट्री हमेशा दो खेमे में नजर आती रही है. कई ऐक्टर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने अवॉर्ड को लेकर पब्लिक फोरम पर बोल्ड स्टेटमेंट्स दिए हैं. कईयों के अनुसार अवॉर्ड फंक्शन महज पैसे कमाने जरिए बन चुका है. वहीं किसी ने अवॉर्ड खरीदने तक की बात कही है.

Advertisement

जब पापा रणधीर को बचाने के लिए करीना ने किया अमिताभ बच्चन पर अटैक

एक्टर्स को डांस के बदले अवॉर्ड लेते देखना फनी है- जॉन अब्राहम 

जॉन अब्राहम शायद ही किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा रहे होंगे. जॉन अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान कई बार अवॉर्ड कल्चर पर बात कर चुके हैं. जॉन उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने डांस के बदले अवॉर्ड लेने की बात कही थी. उनसे इस बोल्ड स्टेटमेंट ने कई अवॉर्ड फंक्शन की पोल खोल दी थी. जॉन ने अपने इंटरव्यूज में कहा था, एक्टर्स को डांस के बदले अवॉर्ड लेते देखना फनी लगता है. इसलिए उन्हें अवॉर्ड पर यकीन ही नहीं है. उनके लिए फैंस का रिएक्शन ही सबसे बड़ा अवॉर्ड है. 

 

 30,000 में खरीदा था पहला अवॉर्ड- ऋषि कपूर 

Advertisement

ऋषि कपूर भले आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन ऑनेस्टी में उनका कोई जवाब नहीं. अपने बायोग्राफी के दौरान ऋषि कपूर ने कई खुलासे किए थे. इसमें उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन का भी जिक्र किया था. ऋषि ने अपने बायोग्राफी में इमानदारी दिखाते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला अवॉर्ड खरीद कर लिया था. ऋषि ने बताया था कि बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए उन्हें 30 हजार रुपये चुकाने पड़े थे. ऋषि कपूर के इस स्टेटमेंट ने बॉलीवुड गलियारों में खलबली मचा दी थी. 


अवॉर्ड शो में नहीं जाने की खाई है कसम - आमिर खान

अपने करियर की शुरुआत में आमिर खान हर अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया करते थे. लेकिन जब अपनी फिल्मों को कोई रिस्पॉन्स न मिलता देख और आमिर के अनुसार, नॉन डिजर्विंग एक्टर को अवॉर्ड जीतता देख वे निराश हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वे अब फ्यूचर में किसी भी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे. अपनी हालिया इंटरव्यूज में आमिर ने क्लीयर बताया है कि उन्हें इन कमर्शल अवॉर्ड से ज्यादा नैशनल अवॉर्ड पर भरोसा है. 

शादी में शामिल नहीं हुए दोस्तों को राजकुमार राव-पत्रलेखा ने भेजा 'शादी का लड्डू', फोटो वायरल


परफॉर्मेंस के बदले अवॉर्ड कभी नहीं लेंगे - अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को इस बात का मलाल है कि इतनी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने का बावजूद उन्हें करियर में कभी अवॉर्ड नहीं मिला है. ऐसे में जब सिंह इज किंग के लिए पहली बार अक्षय बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजे गए थे, तो उन्होंने गजनी के परफॉर्मेंस के लिए अपने कंपीटीटर आमिर खान के नाम वो अवॉर्ड कर दी थी. अक्षय ने मीडिया से भी एक बार कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे डांस के बदले अवॉर्ड कभी नहीं लेंगे. 


 

अवॉर्ड फंक्शन को मानते हैं बिजनेस ऐजेंडा- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी हैं. लेकिन आजतक वे बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से वंचित रहे हैं. मांझी फिल्म के बाद हर किसी को यकीन था कि नवाज इस साल सारे अवॉर्ड्स अपने नाम कर ले जाएंगे. लेकिन उम्मीदों के विपरित उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिल पाया. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें निराशा नहीं होती, तो जवाब में नवाज ने कहा था कि उन्हें पैसे कमाने के मकसद से ऑर्गनाइज किए जाने वाले अवॉर्ड फंक्शन के अवॉर्ड्स न मिलने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement