सुशांत मामले में अंकिता ने दी सफाई तो बहन श्वेता ने कहा- कोई जरूरत नहीं

दरअसल जब अंकिता का नाम सुशांत मामले में घसीटा जाने लगा तो उस दौरान अंकिता ने खुद अपनी सफाई देने के लिए कुछ ट्वीट किए. इस पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अंकिता लोखंडे का समर्थन किया और कहा कि उन्हें अपनी सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब अंकिता लोखंडे का नाम भी घसीटा जाने लगा है. सुशांत को इंसाफ दिलाने के वास्ते फैंस का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है और इसमें एका-एक कर उन सभी को घेरे में लिया जा रहा है जो सुशांत के करीबी रहे हैं. जबसे शिबानी दांडेकर ने अंकिता का नाम मामले में घसीटा जाने लगा है तबसे अंकिता के सपोर्ट में भी कई सारे स्टार्स उतर रहे हैं. यहां तक की खुद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता का समर्थन किया है. 

Advertisement

दरअसल जब अंकिता का नाम सुशांत मामले में घसीटा जाने लगा तो उस दौरान अंकिता ने खुद अपनी सफाई देने के लिए कुछ ट्वीट किए. इस पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अंकिता लोखंडे का समर्थन करते हुए लिखा- तुम्हें अपनी ओर से कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है मेरी प्यारी. हम सभी यहां पर एक कारण से हैं. और वो कारण है सच्चाई जानना. हम सब अपनी इस पहल को तब तक जारी रखेंगे जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती. #WarriorsRoar4SSR. 

 

इस पर रिएक्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं और लिखा है- हां श्वेता दी. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के कुछ ऐसे सपने थे जो उनके चले जाने के बाद अधूरे रह गए. उनमें से एक था कि वे पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 1000 पेड़ लगाना चाहते थे. सुशांत की बहन श्वेता ने ये जिम्मा उठाया की उनकी इस इच्छा को वे पूरा करेंगी. इसके लिए श्वेता ने फैंस से भी मदद मांगी थी. इसी क्रम में अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को ट्रेब्यूट देते हुए पेड़ लगाने का निर्णय लिया था और फैंस से भी ऐसा करने की गुजारिश की थी. 

Advertisement

रश्मि देसाई ने भी किया अंकिता का समर्थन

मालूम हो की शिबानी दांडेकर द्वारा सुशांत मामले में अंकिता का नाम लेने के बाद से टीवी इंडस्ट्री के कई सारे सेलेब्स अंकिता के सपोर्ट में सामने आए. हाल ही में अंकिता की दोस्त रश्मि देसाई भी एक्ट्रेस का सपोर्ट करती नजर आईं और उन्होंने शिबानी दांडेकर की क्लास लगाई.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement