बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं. एक्टर अपनी ओर से फाइनेंशियल हेल्प तो कर ही रहे हैं साथ ही वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक करने में भी लगे हुए हैं. एक्टर अपने मन की हर बात फैंस संग शेयर करते हैं. हाल ही में कोरोना आपदा के बीच देशवासियों के लिए एक और बुरी खबर है. ताऊते तूफान देश के कुछ समुद्री इलाकों से टकराने जा रहा है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक कि कई राज्य तो ऐसे भी हैं जहां पर इसका प्रकोप शुरू भी हो गया है और भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी सभी से सुरक्षित रहने की अपील की है.
एक्टर ने रविवार के दिन ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि- #CycloneTauktae का प्रभाव शुरू हो चुका है. मुंबई में बारिश हो रही. कृपया आप लोग भी सुरक्षित रहें. सभी के लिए दुआएं. बता दें कि सरकार ताऊते तूफान को लेकर चौकन्ना है और इससे पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयारी भी कर रही है. गुजरात, महाराष्ट्र समेत साउथ के सभी राज्यों को सचेत कर दिया गया है. किसी भी वक्त ताऊते तूफान दस्तक दे सकता है. इस दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंका जताई जा रही है. गोवा के कुछ इलाकों में तो इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश हो रही है.
राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग
कोरोना से भी हाल बुरा
बता दें कि कोरोना वायरस से भी देशभर के लोगों का हाल बुरा हो चुका है. देश में पिछले कुछ शहरों में जहां कोरोना संक्रमित लोगों के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के मरने के आंकड़े में वृद्धि देखने को मिली है. भारत में हर दिन 4000 से भी ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गंवा रहे हैं. गांव के अधिकांश इलाकों में कोरोना का प्रकोप इस कदर फैला है कि नदियों में लाशे तैरती नजर आ रही हैं.
कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास
अमिताभ बच्चन कर रहे मदद
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यूं तो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को मोटिवट कर रहे हैं और कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं. मगर पिछले कुछ समय से एक्टर को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि सिर्फ बातें करने के अलावा बिग बी लोगों को फाइनेंशियल सपोर्ट दे रहे हैं कि नहीं. इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी डोनेशन की डिटेल्स शेयर कर दी हैं. उन्होंने साथ में ये भी कहा है कि वे आमतौर पर मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते मगर वे इसका शोऑफ करना भी पसंद नहीं करते. साथ ही वे फंडराइज करने और लोगों से इस मुश्किल परिस्थिति में पैसा मांगने को शर्मनाक करार देते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी ओर से कोरोना से पीड़ित लोगों को 25 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं.
aajtak.in