मुंबई में नहीं सैफ, करीना को हुआ कोरोना, नहीं कर रहीं BMC का सहयोग

सैफ अली खान मुंबई में नहीं हैं. वे पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं. BMC सूत्रों ने बताया है कि कपूर परिवार उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है. कई बार बीएमसी अधिकारियों के पूछे जाने के बाद करीना कपूर के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि सैफ अली खान पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं.

Advertisement
सैफ अली खान-करीना कपूर सैफ अली खान-करीना कपूर

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • BMC ने लगाए कपूर फैमिली पर आरोप
  • सहयोग नहीं कर रहे करीना कपूर के घरवाले
  • 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं सैफ

बॉलीवुड में फिर से कोरोना वायरस का खौफ दस्तक दे चुका है. करीना कपूर खान के साथ उनकी गर्ल गैंग के 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित करीना कपूर होम आइसोलेशन में हैं. बीएमसी सभी कोरोना पॉजिटिव सेलेब्स के हेल्थ का डेली अपडेट ले रही है. इस बीच खबर आई है कि करीना की फैमिली BMC के साथ सहयोग नहीं कर रही है.

Advertisement

1 हफ्ते से मुंबई में नहीं सैफ, बीएमसी के गंभीर आरोप

दूसरी बात ये पता चली है कि सैफ अली खान मुंबई में नहीं हैं. वे पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं. BMC सूत्रों ने बताया है कि कपूर परिवार उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है. कई बार बीएमसी अधिकारियों के पूछे जाने के बाद करीना कपूर के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि सैफ अली खान पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं. परिवारवालों ने अभी तक ये नहीं बताया कि सैफ अली खान कब वापस लौटेंगे. अभी सैफ से बीएमसी का संपर्क करना बाकी है.

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina
 

बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि अभी तक के लिए किसी भी सेलेब्स ने विदेश यात्रा नहीं की है. इसलिए फिलहाल कोई genome sequencing नहीं होगी. कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग अभी जारी है. जिसे हेल्थ डिपार्टमेंट टीम कर रही है. कई सारे टीमें इसके लिए बनाई गई है. अगर टीम को कुछ संदिग्ध मिलता है या जरूरत पड़ने पर genome sequencing पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

Urfi Javed ने कॉपी किया प्र‍ियंका चोपड़ा का लुक, नाराज फैंस बोले- मुसलमानों का नाम खराब कर रही
 

करीना कपूर 12 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. करीना की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. करीना कपूर ने अपने दोस्तों के साथ करण जौहर और रिया कपूर के घर पार्टी अटेंड की थी. अटकलें हैं कि सबसे पहले कोरोना सीमा खान को हुआ था. वे करीना-अमृता के संपर्क में आई थीं. करण जौहर ने भी कोरोना टेस्ट कराया लेकिन वो निगेटिव पाए गए हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement