मालदीव में करण सिंह ग्रोवर की मस्ती, बिपाशा ने पति को कहा- द बर्निंग मंकी

वीडियो के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा- मंकी ऑन फायर. वह खुद भी वीडियो में अपने पति करण सिंह ग्रोवर को बर्निंग मंकी कहती नजर आ रही हैं. इसे शेयर किए जाने से लेकर अब तक हजारों बार लाइक और शेयर किया जा चुका है.

Advertisement
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पिछले हफ्ते अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव के लिए रवाना हुई थीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बिपाशा ने मालदीव से अब तक अपनी ढेरों तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. जाहिर तौर पर वह वहां पर जमकर मस्ती कर रही हैं और फैन्स को देखने मिल रही हैं बिपाशा की खूबसूरत तस्वीरें और मस्ती भरे वीडियोज.

Advertisement

इसी क्रम में एक्ट्रेस ने अब एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें बिपाशा रिजॉर्ट के अंदर हैं और उनके पति करण सिंह ग्रोवर बाहर सनबाथ ले रहे हैं. हालांकि, धूप कुछ ज्यादा ही तेज है और इसीलिए उनका शरीर तप रहा है. करण ऐसा एक्ट करते हैं जैसे उनके शरीर पर आग लग गई है और वह किसी तरह इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा- मंकी ऑन फायर. वह खुद भी वीडियो में अपने पति करण सिंह ग्रोवर को बर्निंग मंकी कहती नजर आ रही हैं. इसे शेयर किए जाने से लेकर अब तक हजारों बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. बता दें कि बिपाशा अपने पति करण के साथ यहां पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थीं. उन्होंने वहां पर अपनी और करण की ढेरों तस्वीरें क्लिक की जो कि वायरल हैं.

Advertisement

अलोन में आखिरी बार दिखीं

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा आखिरी बार फिल्म अलोन में नजर आई थीं. साल 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इससे पहले रिलीज हुई क्रीचर 3डी, हमशक्ल्स, आत्मा और द लवर्स जैसी उनकी फिल्में भी किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करने में कामयाब रही थीं. पिछले 5 साल से बिपाशा सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement