धोनी के बाद बड़े पर्दे पर क्रिकेट लीजेंड Sourav Ganguly , बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट

इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे. फिल्म के बारे में अनाउंस करते हुए लव फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर लिखा गया- ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दादा सौरव गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. कैप्शन में लिखा गया- गेम ऑन.🏏🎥.

Advertisement
सौरव गांगुली सौरव गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक
  • लव फिल्म्स करेगा प्रोड्यूस
  • फिल्म को लेकर अभी और कोई डिटेल सामने नहीं आई

क्रिकेट लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव के बाद अब क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है. फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे. फिल्म के बारे में अनाउंस करते हुए लव फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर लिखा गया- ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दादा सौरव गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. कैप्शन में लिखा गया- गेम ऑन.🏏🎥.

Advertisement


सौरव गांगुली, जिन्हें दादा के नाम से जाना जाता है. सभी के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है जो क्रिकेट के लिए धड़कते है. एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष होने तक, सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. बड़े पर्दे पर उनकी बायोपिक देखना काफी रोमांचक होने वाला है. 

बता दें कि लव फिल्म्स ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'दे दे प्यार दे', 'मलंग' और 'छलांग' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी आने वाली फिल्मों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन के निर्देशन में बन रही 'कुत्ते' और 'उफ्फ' शामिल है.


BB OTT: क्या टूट गई प्रतीक-मूस की दोस्ती? किचन ड्यूटी पर आपस में भिड़े

सिद्धार्थ-शहनाज की फोटोज वायरल, म्यूजिक वीडियो के लिए किया था शूट

Advertisement

केबीसी में पहुंचे थे सौरव गांगुली

मालूम हो कि हाल ही में सौरव गांगुली अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शानदार शुक्रवार में पहुंचे थे. वीरेंद्र सहवाग भी उनके साथ थे. यहां उन्होंने खूब मस्ती की थी. सौरव गांगुली ने अमिताभ बच्चन की कुर्सी भी संभाली थी. सौरव ने केबीसी बांग्ला को होस्ट किया है. शो का नाम था 'के होबे बांग्लार कोटिपोटि' है. उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वो उनके वीडिोज देख देखकर शो के लिए तैयारी करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement