बिगबॉस 14 में शो में अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन के आने के बाद से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच भी नोंक-झोंक पहले की तरह ही जारी है.
कश्मीरा ने खोला राखी का ताला- दूसरे राउंड में कश्मीरा ने सबसे पहले रेड वाली लाइन पार की. उन्होंने राखी का ताला खोला मगर राखी को घर के अंदर ज्यादा किसी का सपोर्ट मिलता नजर नहीं आया. राहुल वैद्य ने टास्क में जीत हासिल की और अली गोनी को निकाला वहीं दूसरी तरफ निक्की ने भी अली को आजाद कर दिया. अली को इस दौरान हर तरफ से सपोर्ट मिलता नजर आया.
राहुल वैद्य ने आखिरी ताले की चाभी खोल अली को किया आजाद और बनाया कैप्टन- आखिरी ताले की चाभी राहुल ने खोली और उन्होंने अली को बाहर निकाला. इस दौरान जैस्मीन भी काफी खुश नजर आईं.
निक्की-अर्शी में अनबन- निक्की और अर्शी के बीच में मनमुटाव देखने को मिला. इसी बीच टास्ट के दौरान निक्की ने सबसे पहले रेड लाइन क्रॉस की. निक्की ने सबसे पहले अली का ताला खोला और कैप्टन की दी जिम्मेदारी.
एजाज-राहुल के बीच बात बढ़ी- एजाज-राहुल वैद्य के दिन
एजाज की सॉरी का जैस्मीन पर कोई असर नहीं- जैस्मीन से जब एजाज सॉरी कहने के लिए आए तो जैस्मीन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि अब जो कुछ भी एजाज उनके बारे में सोचते हैं वो जानने के बाद जैस्मीन का ऐसा मानना है कि बात सॉरी से ऊपर उठ चुकी है. वे कोशिश करेंगी की जब तक दोनों घर में रहें जैस्मीन पूरी तरह से एजाज का सम्मान कर सकें.
राखी ने कहा कल के आए हमें क्या सिखाएंगे- राखी सावंत ने कहा कि ये कल के आए लोग हमें क्या सिखाएंगे कि कैसे खेलना है. वहीं अर्शी और राखी ने मिलकर जैस्मीन की तारीफ करें.
अर्शी-रुबीना के बीच बहस- दरअसल रुबीना घरवालों के सामने टास्क पढ़ रहे थे उसी के बीच अर्शी खान, रुबीना को चिढ़ाने लगीं. रुबीना चिढ़ गईं और उन्होंने अर्शी को सॉरी बोलने को कहा. मगर अर्शी ने सॉरी बोलने से इंकार कर दिया. फिलहाल नया टास्क डांस से जुड़ा हुआ है. मगर ये टास्क जरा मुश्किल होगा. रुबीना -राहुल करेंगे डांस कम्पिटीशन का संचालन. इसके लिए 3 जोड़ियां बनाई गईं.
ये बनीं जोड़ियां- मनु पंजाबी-निक्की तंबोली, राखी सावंत- राहुल महाजन और अली गोनी-जैस्मीन ने पार्टिसिपेट किया. निक्की और मनु तो पहले ही राउंड में बाहर हो गए. मगर राखी और राहुल महाजन ने मेहफिल जमाई और जीत हासिल की.
aajtak.in