Bigg Boss OTT से किया गया था बाहर, BB15 को जीशान ने कहा बिग बोर

बिगबॉस 15 अब तक का सबसे कम टीआरपी वाला शो जा रहा हैं जिसके लिए बिगबॉस के मेकर्स शो को आगे ले जाने कि लिए वाइल्ड कार्ड से लेकर एविक्शन तक हर कोशिश करने में लगे हुए हैं. इस शो में इस बार सबसे ज्यादा वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं. सोशल मीडिया पर दर्शकों का अच्छा रिसपांस नहीं मिल रहा. इसी बीच बिगबॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट जीशान ने शो को लेकर एक बात कही है.

Advertisement
Big Boss 15: जीशान ने बिगबॉस 15 को बताया बोरिंग, कही यह बात Big Boss 15: जीशान ने बिगबॉस 15 को बताया बोरिंग, कही यह बात

aajtak.in

  • ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • जीशान ने बाताया शो को बोरिंग
  • बिगबॉस नहीं बिग बोर शो
  • बिगबॉस 15 की टीआपरी काफी कम

बिगबॉस दर्शकों का पसंदीदा शो हैं. हर साल बिगबॉस शो के कंटेस्टेंट कौन होंगे और वह कैसे खेलेंगे इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस बार शो को दर्शकों की तरफ से कोई खास रिसपांस नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ केटेस्टेंट की तारीफ की जा रही हैं तो शो को नकारा भी जा रहा है. इसी बीच  बिगबॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट जीशान को भी बिगबॉस 15 में कोई खास मजा नहीं आ रहा है.शो को बोरिंग बताते हुए जीशान ने कहा बिगबॉस नामक तो कोई शो है ही नहीं असल में इसका नाम बिग बोर शो हैं, में बता भी नहीं सकता कि यह कितना बोरिंग शो है, जब में इसे देखता हूं 15 मिनट बाद ही टीवी बंद करने का मन करता है. इसे ज्यादा देर देख नहीं सकते कुछ और देखने का मन करने लगता है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से टकराए विजय वर्मा, फोटो पर रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट 

बिगबॉस ओटटी में जाशीन प्रतीक से लड़ाई को लेकर जाने जाते हैं. दोनों की कितनी लड़ाई हुई हैं यह तो सभी जानते हैं साथ ही जीशान ने दिव्या को अपना पार्टनर बनाकर उर्फी का साथ छोड़ दिया था जिसको देखते हुए जाशीन के उपर उर्फी का रौद्र रूप भी देखने को मिला था.

ट्वीट कर जताया भेदभाव

इससे पहले भी जीशान ने बिगबॉस 15 को लेकर ट्वीट किया हुआ है. उन्होंने लिखा में इस शो का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. लेकिन इस बार एक प्लेटफार्म पर सभी के लिए नियम अलग क्यों हैं. करण, सिम्बा, सभी घर में हिंसा फैला रहे हैं लेकिन फिर भी घर से उन्हें घर से बाहर नहीं निकाला गया @BiggBoss @ColorsTV @justvoot #BB15।

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement