खूबसूरत दिखने के लिये परेशान रहती थीं Bhumi Pednekar, कम हुआ कॉन्फिडेंस और...

हाल ही में भूमि ने अपने फैशन स्टेटमेंट और लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पर उन्होंने कहा कि 'मेरे लिये फैशन सिर्फ अच्छा दिखना या ट्रेंड फॉलो करना नहीं है. मेरे हिसाब से मेरा फैशन ऐसा है, जिससे मेरी पर्सनैल्टी के बारे में पता चलता है.'

Advertisement
भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बेहद कम समय में भूमि पेडनेकर ने इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. रोल कैसा भी हो लेकिन भूमि उसमें अपने आपको ढालना जानती हैं. पर एक समय था जब उन पर ग्लैमर वर्ल्ड में फिट होने का दबाव था. एक्ट्रेस का कहना है कि प्रेशर के चलते उनका कॉन्फिडेंस भी लो हो गया था. 

इंडस्ट्री के ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बोलीं भूमि
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में भूमि ने फैशन पर बात की. उन्होंने कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मुझे अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो रही थी. कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड पर खरा उतरने का दबाव था. पर फिर मैंने फैशन को अपने हिसाब से समझा और वो किया, जो मुझे ठीक लगा. आगे उन्होंने कहा कि 'मैं जैसे-जैसे बड़ी हो रही हूं, सुंदरता और फैशन के मामले में मेरी समझ पहले से बेहतर होती जा रही है. या यूं समझ लें कि दोनों चीजों से मेरा गहरा रिश्ता बन चुका है.' 

Advertisement

हाल ही में भूमि ने अपने फैशन स्टेटमेंट और लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पर उन्होंने कहा कि 'मेरे लिये फैशन सिर्फ अच्छा दिखना या ट्रेंड फॉलो करना नहीं है. मेरे हिसाब से मेरा फैशन ऐसा है, जिससे मेरी पर्सनैल्टी के बारे में पता चलता है. आज के दौर में फैशन मेरे लिये मेरी भावनाओं और मन की स्थिति को दर्शाने का एक माध्यम है.' 

किसी बॉक्स में नहीं होना चाहतीं बंद 
भूमि कहती हैं कि वो खुद को किसी तरह के फैशन ट्रेंड में नहीं बांधना चाहती हैं. वो अपनी ड्रेसेस के जरिये सिर्फ लाइफ को एंजॉय करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि 'मुझे फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. इसलिये मैं इसे पूरे दिल से कर रही हूं और इसके मजे ले रही हूं. इसलिये लोग मेरी तारीफ भी कर रहे हैं.' 

Advertisement

2015 में भूमि ने 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के लिये भूमि ने अपना वजन भी बढ़ाया था. भूमि ने कहा कि 'मेरी डेब्यू फिल्म के बाद कई लोग मुझे सिर्फ उसी तरह के रोल में देखना चाहते थे. पर फैशन के जरिये मैंने इससे बाहर आने की कोशिश की और सफल भी हुई.'

'दम लगा के हईशा' के अलावा एक्ट्रेस ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'बाला', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बधाई दो' जैसी मूवीज में भी काम किया है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement