ट्रेडिशनल आउटफिट में 'Pednekar Sisters', भूमि ने शेयर की गॉर्जियस फोटो

भूमि ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में अपनी और समीक्षा की तस्वीर साझा की है. इस फोटो में भूमि सी ग्रीन कलर का प्र‍िंटेड शरारा पहनी नजर आ रही हैं. भूमि ने अपने लुक को लॉन्ग ईयर‍िंग्स और बंधे हुए बाल के साथ कंप्लीट किया है.

Advertisement
भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • ट्रेड‍िशनल ड्रेस में भूमि और समीक्षा
  • गॉर्ज‍ियस नजर आईं दोनों बहनें

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अक्सर मस्ती भरे पोस्ट शेयर करती रहती हैं. दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं और ट्रैवल पार्टनर्स भी. दोनों एक दूसरे की क्रिट‍िक भी हैं और पार्टनर इन क्राइम भी. अब हाल ही में भूमि ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में अपनी और समीक्षा की तस्वीर साझा की है.

Advertisement

इस फोटो में भूमि सी ग्रीन कलर का प्र‍िंटेड शरारा पहनी नजर आ रही हैं. भूमि ने अपने लुक को लॉन्ग ईयर‍िंग्स और बंधे हुए बाल के साथ कंप्लीट किया है. वहीं समीक्षा लैवेंडर कलर के लहंगे में बेहद गॉर्ज‍ियस लग रही हैं. मिरर वर्क वाले इस लहंगे के साथ उन्होंने पर्ल चोकर नेकपीस और मैचिंग एंब्रॉयडरी पोटली बैग लिया है. दोनों बहने इस ट्रेड‍िशनल गेटअप में स्टन‍िंग लग रही हैं. 

जब रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन को देख माधुरी के पति डॉ. नेने ने कहा 'इनका चेहरा जाना-पहचाना है'

भूमि पेडनेकर इंस्टा स्टोरी

पार्टी में श‍िरकत करने पहुंचीं दोनों बहनें! 

भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है जिसमें मार्बल की इमारत देखी जा सकती है. उन्होंने अपना लोकेशन नहीं बताया है पर इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे राजस्थान में हैं. वैसे बता दें दोनों बहने अपने करीबी के वेड‍िंग फंक्शन में शामिल होने गई थीं. समीक्षा ने लेट नाइट पार्टी से वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. 

Advertisement

'Grandma Momo' के साथ Kartik Aaryan, फैंस ने बताया 'क्यूट' 

वेस्टर्न आउटफ‍िट में जमाया रंग 

कुछ दिनों पहले भूमि ने समीक्षा के साथ वेस्टर्न आउटफ‍िट में फोटो शेयर की थी. फोटो में दोनों बहनें ब्लैक ड्रेस में बोल्ड लुक में नजर आईं. भूमि ने इस फोटो को शेयर कर लिखा था- 'House of Pednekar'. सिबलिंग गोल्स देती इस तस्वीर पर फैंस का भी पॉज‍िट‍िव रिएक्शन देखने को मिला था. सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement