भूमि ने बताया सरनेम 'पेडनेकर' का इतिहास, इस खास जगह से है जुड़ा

अब एक्ट्रेस ने अपने सरनेम पेडनेकर के इतहास के बारे में बताया है और अपने गांव के प्राचीन मंदिरों की झल्कियां भी फैंस संग साझा की हैं. उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इनदिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली भूमि पेडनेकर अपनी पोस्ट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन फेज में वे अपने घर पर ही सब्जियां उगाती नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें काफी सराहा भी गया था. अब एक्ट्रेस ने अपने सरनेम पेडनेकर के के बारे में बताया है और अपने गांव के प्राचीन मंदिरों की झल्कियां भी फैंस संग साझा की हैं. उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

तस्वीरें और वीडियोज साझा करने के साथ ही भूमि ने अपने गांव के प्राचीन मंदिर और पुश्तैनी घर के बारे में भी बताया. तस्वीरों के साथ भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'हमारे गांव की तरफ तीर्थस्थल को पेडणे कहते हैं. यह तीर्थ स्थान कुल तीन मंदिरों को मिलाकर बना है. माउली देवी मंदिर, भगवती देवी मंदिर और रावल नाथ मंदिर इसमें शामिल हैं'.

 

एक्ट्रेस ने 400 साल पुराने मंदिरों के किए दर्शन

भूमि ने मंदिरों के इति‍हास के बारे में बताते हुए लिखा कि- 'यह मंदिर 300 से 400 साल पुराने हैं. रावल नाथ मंदिर की किताबों में पेडणेकरों का सबसे पुराना जिक्र 1902 के दौरान का मिलता है. मंदिर कहानियों से भरा हुआ है. यह पानी की औषधीय धाराओं से घिरा हुआ है जो स्वास्थय और ऊर्जा का सोर्स है. यहां पर मैं जब भी आती हूं मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सांस्कृतिक नजरिए से ये स्थान मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसकी आभारी हूं.' शांति, शक्ति और आनंद. 

Advertisement

बता दें कि भूमि ने मंदिरों की भव्यता और उसकी खासियत को दर्शाती हुई कुछ तस्वीरें तो शेयर की हैं साथ ही उन्होंने मंदिर के आस-पास के खूबसूरत वातावरण को दर्शाते हुए वीडियोज भी शेयर किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement