पति संग Liplock करती दिखीं Bhagyashree, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, "मैं इन सुबहों को काफी मिस कर रही हूं. एक साथ ट्रैवल करने का मतलब यह नहीं है कि आप साइट-सींग करते हैं. वेकेशन का मतलब होता है वह छोटे-छोटे मौके जब आप एक-दूसरे के साथ लविंग मोमेंट्स शेयर करते हैं."

Advertisement
भाग्यश्री भाग्यश्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • भाग्यश्री ने किया पति संग लिपलॉक
  • रोमांटिक अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस

फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सलमान खान संग डेब्यू करने वाली भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिटनेस के साथ एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ मोमेंट्स भी फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. फोटोज और वीडियोज में भाग्यश्री के चेहरे पर एक अलग सी मासूमियत नजर आती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. पहाड़ों पर भाग्यश्री पति संग वेकेशन पर गई थीं, जहां उन्होंने यह वीडियो बनाया. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में भाग्यश्री के पति पीछे से आते नजर आते हैं और एक्ट्रेस को गले लगाते हैं. भाग्यश्री किचन में चाय बना रही होती हैं. वह मुड़कर पति संग लिपलॉक करती हैं. दोनों ही फिर मौसम का आनंद लेते हैं. बैकग्राउंड में भाग्यश्री ने 'मिमी' का एक गाना लगाया है. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, "मैं इन सुबहों को काफी मिस कर रही हूं. एक साथ ट्रैवल करने का मतलब यह नहीं है कि आप साइट-सींग करते हैं. वेकेशन का मतलब होता है वह छोटे-छोटे मौके जब आप एक-दूसरे के साथ लविंग मोमेंट्स शेयर करते हैं."

साल 1989 में रिलीज फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने दर्शकों के सामने मासूमियत भरे चेहरे के साथ एक खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री को पेश किया. इस फिल्म के जर‍िए उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और रातोरात स्टार बन गईं. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इस उम्र में भी भाग्यश्री की खूबसूरती और फिटनेस आज भी वैसी ही है जैसा कि 32 साल पहले थीं. 

Advertisement

भाग्यश्री की बेटी Avantika Dassani करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू, इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस को लुक्स में करती हैं फेल

भाग्यश्री सोशल मीड‍िया पर अपनी फ‍िटनेस वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. इनमें एक्ट्रेस को देख कर यह कह पाना मुश्क‍िल है कि वह 52 साल की हैं. भाग्यश्री के वर्कआउट वीड‍ियोज में अलग-अलग तरह के वर्कआउट्स शामिल रहते हैं. कई बार उन्होंने अपने वीड‍ियोज में इन एक्सरसाइजेज के नाम भी बताए हैं. उन्होंने एक दफा अपने इंस्टा स्टोरी पर बताया था कि वर्कआउट के लिए वह प्रॉप्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं जैसा कि स्व‍िस बॉल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement