IT की रेड से पहले BKS नेता रघुनाथ कुचिक से मिले थे अनुराग कश्यप

रघुनाथ कुचिक, भारतीय कामगार सेना के जनरल सेक्रेटरी और महाराष्ट्र के मिनिमम वेजेस एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन हैं. अनुराग कश्यप पुणे में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गए थे. ऐसे में उन्होंने रघुनाथ से मुलाकात की थी. रघुनाथ के मुताबिक, 1 मार्च को उन्होंने अनुराग कश्यप संग छोटी सी मुलाकात की थी. 

Advertisement
अनुराग कश्यप और BKS नेता रघुनाथ कुचिक अनुराग कश्यप और BKS नेता रघुनाथ कुचिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घर और ऑफिस में आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मारा. ऐसे में अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि अनुराग कश्यप अपने घर पर रेड पड़ने से पहले पुणे में भारतीय कामगार सेना के नेता रघुनाथ कुचिक से मिले थे. 

सामने आईं अनुराग-रघुनाथ की मुलाकात की तस्वीरें

रघुनाथ कुचिक, भारतीय कामगार सेना के जनरल सेक्रेटरी और महाराष्ट्र के मिनिमम वेजेस एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन हैं. अनुराग कश्यप पुणे में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गए थे. ऐसे में उन्होंने रघुनाथ से मुलाकात की थी. रघुनाथ के मुताबिक, 1 मार्च को उन्होंने अनुराग कश्यप संग छोटी सी मुलाकात की थी. 

Advertisement

अनुराग ने इस बारे में की बातचीत 

रघुनाथ ने बताया कि अनुराग कश्यप और उनका क्रू पुणे के खराड़ी एरिया में शूटिंग कर रहा था, जब वह मिले. रघुनाथ ने यह भी बताया कि अनुराग ने उनसे कोविड के बाद बॉलीवुड के कमबैक के बारे में बातचीत की थी. अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे लॉकडाउन के समय में फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान हुआ और कैसे कुछ लोगों ने मिलकर बॉलीवुड के दिहाड़ी मजदूरों की मदद की. 

अनुराग कश्यप ने बताया था कि वह खुद बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स के साथ मिलकर उन लोगों से मिले थे, जिन्होंने लॉकडाउन में अपनी नौकरी खोई है. उन्होंने बताया था कि मुम्बई में 80 वैनिटी वैन्स महाराष्ट्र पुलिस की मदद के लिए लगाई गई थीं. रघुनाथ कुचिक ने कहा कि उनकी भारतीय कामगार सेना अनुराग कश्यप के इस नेक काम की शुक्रगुजार है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement