Bappi Lahiri Last Rites: बप्पी लाहिड़ी की मौत से सदमे में बेटी, पिता की अर्थी उठते देखकर बिलखकर रो पड़ी, Video

रीमा लाहिड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को तोड़ रहा है. वीडियो में रीमा लाहिड़ी पिता बप्पी लाहिड़ी की अर्थी के पीछे रोते-बिलखते हुए नंगे पैर चल रही हैं और चिल्लाती नजर आ रही हैं. रीमा का हाल बेहद बुरा है और रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे हैं. रीमा पापा-पापा करके पिता बप्पी लाहिड़ी को आवाज लगा रही हैं. 

Advertisement
रीमा लाहिड़ी रीमा लाहिड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • रो-रोकर रीमा का हुआ बुरा हाल
  • पिता के निधन से सदमे में रीमा
  • पापा-पापा कहकर लगा रहीं आवाज

बप्पी लाहिड़ी को उनके अंतिम सफर पर लेकर परिवार निकल पड़ा है. बप्पी के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को पवन हंस श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. ऐसे में उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सबसे खराब हालत बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की है. रीमा अपने पिता के यूं जाने से सदमे में हैं. बप्पी लाहिड़ी की अंतिम यात्रा में रीमा को बिलख-बिलखकर रोते और पिता को पुकारते देखा गया. 

Advertisement

पिता के निधन पर रीमा का बुरा हाल

रीमा लाहिड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को तोड़ रहा है. वीडियो में रीमा लाहिड़ी पिता बप्पी लाहिड़ी की अर्थी के पीछे रोते-बिलखते हुए नंगे पैर चल रही हैं और चिल्लाती नजर आ रही हैं. रीमा का हाल बेहद बुरा है और रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे हैं. रीमा पापा-पापा करके पिता बप्पी लाहिड़ी को आवाज लगा रही हैं. 

Bappi Lahiri Last Photo: सामने आई डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी की आखिरी तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल

अमेरिका से आया बप्पी का बेटा

रीमा लाहिड़ी के अलावा बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को लेकर जाते बेटे की वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में बप्पी के बेटे बप्पा लाहिड़ी को पिता की अर्थी को कंधा देते हुए रोते देखा जा सकता है. बप्पा अपने पिता के अंतिम समय में उनके साथ नहीं थे. बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद बप्पा पिता को आखिरी अलविदा कहने के लिए अमेरिका से मुंबई आए हैं. 

Advertisement

Bappi Lahiri के निधन की खबर सुनकर रोने लगी थीं Usha Uthup, मिलकर बनाने वाले थे दो गाने

बप्पी लाहिड़ी का निधन 16 फरवरी को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में हुआ था. डिस्को किंग पिछले कई महीनों से बीमार थे. उन्हें ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपनिया के साथ चेस्ट इन्फेक्शन की दिक्कत थी. सिंगर कैलाश खेर के मुताबिक, बप्पी दा कई महीनों से बात भी नहीं कर पा रहे थे. अब उनके दुनिया से जाने के बाद उनको याद किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement