वरुण धवन की को स्टार बनिता संधू को हुआ कोरोना, सरकारी अस्पताल में इलाज से इनकार

फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता संधू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह कोलकाता में फिल्म कविता एंड टेरेसा की शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement
बनिता संधू बनिता संधू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता संधू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह कोलकाता में फिल्म कविता एंड टेरेसा की शूटिंग कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव आया है. बनिता ने कोलकाता के सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Advertisement

सरकारी अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा?
बनिता 20 दिसंबर को कोलकाता आई थीं और उन्होंने उसी फ्लाइट में सफर किया था जिसमें म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित यूथ ने ट्रैवल किया था. जब सोमवार दोपहर में उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया तो तुरंत जांच के लिए कदम उठाए गए कि कहीं वह नए प्रकार के कोरोना स्ट्रेन से ग्रसित तो नहीं हैं. इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

सरकारी अस्पताल में इलाज से इनकार क्यों?
23 वर्षीय बनिता ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि इस अस्पताल में बुनियादी इनफ्रास्ट्रक्चर मिसिंग है. ये कहते हुए उन्होंने हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से बाहर आने से इनकार कर दिया. PTI की एक रिपोर्ट से मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने बताया, "हमें राज्य सचिवालय और स्वास्थ्य विभाग को इस बात की सूचना देनी पड़ी कि वह एम्बुलेंस से बाहर आने से इनकार कर रही हैं. वह वहां से जाना चाहती हैं."

Advertisement

ब्रिटिश हाई कमीशन को इस बारे में सूचित किया गया क्योंकि इस तरह उन्हें जाने नहीं दिया जा सकता था. ये प्रोटोकॉल के विरुद्ध था. इतना ही नहीं इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस आई और उन्होंने एम्बुलेंस को चारों तरफ से घेर लिया ताकि वो वहां से निकल नहीं पाएं. जानकारी के मुताबिक काफी सीनियर डॉक्टर ने बनिता को काउंसिल किया जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement