बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस संग हमेशा दिल की बातें शेयर करते हैं. इसके अलावा वे अपने अलग-अलग टैलेंट से भी फैंस को इंप्रेस करते नजर आते हैं. हाल ही में श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बॉलीवुड समेत दुनियाभर के लोगों ने लेजेंड्री एक्ट्रेस को याद किया. आयुष्मान ने भी इस दौरान श्रीदेवी की फिल्म का गाना गाया.
आयुष्मान ने यूं दिया श्रीदेवी को ट्रिब्यूट
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका साथी गिटार बजा रहा है और आयुष्मान इस दौरान कभी मैं कहूं, कभी तुम कहो गाते नजर आ रहे हैं. ये गाना श्रीदेवी की फिल्म लम्हें का है. गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और आयुष्मान ने इसे बड़ी खूबसूरती से गाया भी है. गाना शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा कि- '#Throwback on #Sridevi Ji’s birth anniversary. 🤍'
साथ नजर आए थे श्रीदेवी-अनिल कपूर
लम्हें मूवी की बात करें तो इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी साथ नजर आई थी. इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, इला अरुन और वहीदा रहमान भी अहम रोल में थे. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के गाने फैंस को बहुत पसंद आए थे. फिल्म का निर्देशन लेजेंड्री फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने किया था. ये मूवी श्रीदेवी के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है.
जब आमिर को मिला श्रीदेवी संग काम करने का ऑफर, इस वजह से किया था मना
इंडियन सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार
बता दें कि श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी दोनों बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने अपनी मां को याद किया और थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कीं. श्रीदेवी को इंडियन सिनेमा का फर्स्ट लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने तमाम भाषाओं में दिग्गज एक्टर्स संग काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई. फरवरी, 2018 में दुर्भाग्यवश श्रीदेवी का निधन हो गया था.
aajtak.in