ट्रेन में गाया गाना, रियलिटी शोज से रहा खास कनेक्शन, दिलचस्प है आयुष्मान खुराना की करियर जर्नी

आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म विकी डोनर से लोगों का दिल जीत लिया. ये सक्सेफुल करियर की ओर उनका पहला कदम था. इसके बाद उन्होंने बरेली की बर्फी, बधाई हो, अंधाधुन और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग साबित की. अब 25 अगस्त को एक्टर की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

इन दिनों आयुष्मान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. ड्रीम गर्ल आयुष्मान के करियर की बेहतरीन मूवीज में एक है, जिसके सीक्वल के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आयुष्मान इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में हैं, जिनके बारे में लिखने-पढ़ने के लिए बहुत कुछ है. इसलिए आज उनकी लाइफ से जुड़ी उन चंद बातों पर नजर डालते हैं, जिनके बारे में उनके हर एक फैन को पता होना चाहिए. 

Advertisement

RJ बनकर की करियर की शुरुआत 
38 साल के आयुष्मान ने पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो Big FM, दिल्ली में बतौर RJ काम करने लगे. एक्टर ने टीवी के फेमस रियलिटी शो रोडीज सीजन 2 में भी हिस्सा लिया और शो के विनर बनकर बाहर निकले. रोडीज जीतने के बाद आयुष्मान रुके नहीं और इंडियन आइडल 2 में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े. 

पर इंडियन आइडल के मंच पर वो अपनी सिंगिंग से जजेज को इंप्रेस नहीं कर पाए और शो पर उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. रिजेक्शन मिलने के बावजूद एक्टर को खुद पर यकीन था और वो आगे बढ़ते गए. धीरे-धीरे उन्होंने एंकरिंग में हाथ आजमाया और कुछ रियलिटी शोज होस्ट करने लगे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 2012 में उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म विकी डोनर के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. 

Advertisement

एक्टिंग और सिंगिंग से जीता दिल 
आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म विकी डोनर से लोगों का दिल जीत लिया. ये सक्सेफुल करियर की ओर उनका पहला कदम था. इसके बाद उन्होंने बरेली की बर्फी, बधाई हो, अंधाधुन और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग साबित की. आयुष्मान ने ना सिर्फ खुद को एक्टिंग में साबित किया, बल्कि उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने भी दिए. एक्टर ने पानी दा रंग, नजम नजम, मिट्टी दी खुशबू और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि कॉलेज के समय में वो दिल्ली से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में अपने दोस्तों के साथ हर एक डिब्बे में जाकर गाया-बजाया करते थे. उससे जो पैसे मिलते थे,उसे वह जमा कर लेते थे.  एक बार तो उन्हीं पैसों से वो दोस्तों संग गोवा घूमने गए थे. 

ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में आयुष्मान संग अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement