बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं. कलाकारों वाली कैटेगरी में आयुष्मान खुराना का नाम है और इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम हैं.
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये खबर फैन्स के साथ साझा की है और सभी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपनी टाइम मैगजीन वाली तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट टाइम्स ने जारी कर दी है और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं."
चंद मिनटों में इस पोस्ट पर लाखों की तादात में लाइक्स आ गए हैं. आयुष्मान ने कहा, "टाइम्स ने जो पहचान मुझे दिलाई है उसके लिए मैं बहुत अविभूत हूं. एक कलाकार के तौर पर मैंने सिनेमा के जरिए समाज में बस कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है. ये पल मेरे यकीन और सफर में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है."
आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने हमेशा ये माना है कि सिनेमा में वो ताकत है कि वो मुद्दों को उठाकर सही विषयों पर बात करने के लिए वजह पैदा कर सकता है. उम्मीद है कि मैं अपने चुनावों के चलते मैं अपने देश और देशवासियों के लिए कुछ योगदान करने में कामयाब रहा हूं. आयुष्मान की पोस्ट में उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए टाइम मैगजीन के लिए लिखा, "मुझे आयुष्मान उसकी बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए फिल्म विक्की डोनर से याद है. जाहिर तौर पर उससे पहले भी वह कई आयामों में सालों से मनोरंजन जगत का हिस्सा रहा है, लेकिन वो वजह जिसके चलते मैं और आप आज उसके बारे में बात करते हैं वो है यादगार फिल्मों और अनूठे किरदारों के द्वारा उसका छाप छोड़ जाना."
ये भी पढ़ें
aajtak.in