सालों पहले राम भक्तों ने जो सपना देखा था. वो पूरा हो गया. अयोध्या में भगवान राम शानदार तरीके से स्वागत हुआ. प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान पूरा हो चुका है. अभिनेता, नेता और कई बड़े बिजनेसमैन इस ऐतिहासिका लम्हे के गवाह बने. राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई लोग इमोशनल होते भी दिखे. सोशल मीडिया भी जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा है. शुभ अवसर पर सेलेब्स भी अपनी भावनाएं पोस्ट के जरिए बयां कर रहे हैं.
राम प्राण प्रतिष्ठा पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट
प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान पूरे होने के बाद पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम आ गए. सियावर रामचंद्र की जय! बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने रमा लला की फोटो शेयर करते हुए कहा कि जय श्रीराम. वैसे अफताब सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन आज वो भी जय श्रीराम कहे बिना नहीं रह पाए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अति शुभ अवसर पर आप सभी लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. कपिल शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भक्तों को राम लला के आगमन की बधाई दी है. रामायण सीरियल में राम-सीता का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी अयोध्या पहुंचकर राम भक्ति में रंगे नजर आए. देबिना पोस्ट शेयर करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने के लिए खुद को खुशनसीब बताया है.
शिल्प शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शिल्पा शेट्टी ने राम लला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- श्री राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे. सहस्त्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने. भावार्थ: भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं कि, “हे सुमुखी! राम नाम भगवान विष्णु जी के १००८ नाम के समान है. इसलिए मैं सदैव राम नाम रटता रहता हूं. राम नाम के जप से सृष्टि के समस्त पाप दोष मुक्त होते रहते हैं.” समस्त देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना कर रही हूं, आप सब रामलला जी का स्वागत तन, मन से करें.
प्राण प्रतिष्ठा पूरी होते ही कंगना रनौत भी खुशी से झूमती दिखीं.
वहीं आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और कंगना रनौत जैसे सितारों ने अयोध्या पहुंचकर राम नाम का जप किया.
aajtak.in