डायरेक्टर से मिला धोखा, फिल्म के एक सीन ने बर्बाद किया आयशा जुल्का का करियर, अब कहां हैं एक्ट्रेस?

आज हम आपको बताने वाले हैं जानी- मानी एक्ट्रेस आयशा जुल्का से बारे में, जिन्होंने एड की दुनिया से अपनी पहचान बना ली थी. उम्र कुछ रही होगी 15 साल के करीब. आयशा का जन्म 28 जुलाई 1972 में कश्मीर में हुआ था. इनके पिता विंग कमांडर इंदर कुमार जुल्का हैं. वहीं मां कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्नेह जुल्का हैं. आयशा की शादी साल 2003 में समीर वाशी से हुई थी.

Advertisement
आयशा जुल्का आयशा जुल्का

खुशबू विश्नोई

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

11 साल की थी, जब मुझे एक्टिंग करने का शौक चढ़ा था. क्योंकि मैं कश्मीर में पैदा हुई. वहां मैंने अपना थोड़ा बचपन बिताया. कश्मीर के हालात किस तरह थे, आप जानते ही हैं. खासकर 80-90 के दशक में. ऐसे में मेरे लिए पेरेंट्स को फिल्मी दुनिया से रूबरू कराना बहुत मुश्किल था. मुझे पता था या यूं कहिए कि पक्का यकीन था कि मम्मी- पापा मेरे एक्टिंग करियर के लिए तैयार नहीं होंगे. हुए भी नहीं थे. पर हां, मां कहीं न कहीं मान गई थीं. फिर हम दिल्ली शिफ्ट हुए, जहां थोड़ा एक्स्पोजर मिला. पेरेंट्स की भी सोच बदली. तब तक मैं 15 साल की हो चुकी थी. यहां से मेरे करियर की शुरुआत हुई. पर मैंने खुद के लिए कुछ रूल्स सेट किए थे. वो थे कि मैं फिल्म में न तो बिकिनी पहनूंगी, न ही कोई न्यूड सीन करूंगी. मोटे तौर पर कहूं तो मैं स्किन शो ऑफ बिल्कुल नहीं करूंगी. लेकिन एक फिल्म ने उनके इस रूल को लेकर इनकी कहानी ही पलट दी. 

Advertisement

हां, हम आपको यह वाकया बता रहे हैं जानी- मानी एक्ट्रेस आयशा जुल्का का. जिन्होंने कपड़े के एड से अपनी पहचान बना ली थी. उम्र कुछ रही होगी 15 साल के करीब. आयशा का जन्म 28 जुलाई 1972 में कश्मीर में हुआ था. इनके पिता विंग कमांडर इंदर कुमार जुल्का हैं. वहीं मां कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्नेह जुल्का हैं. आयशा की शादी साल 2003 में समीर वाशी से हुई थी. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया था. हालांकि, फिल्म 'जीनियस' से इन्होंने साल 2018 में वापसी की, पर कुछ खास हिट नहीं रहीं. अब बीते दो सालों में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के नाम हैं 'हश हश' और 'हैप्पी फैमिलीः कंडीशन्स अप्लाई'. आयशा अपने पति का रियल स्टेट का बिजनेस संभालती हैं. साथ ही इनका स्पा सलून भी है, जिसे यह मेंटेन रखती हैं. फिल्मों से भले ही आयशा दूर हों, पर करोड़ों में कमा जरूर लेती हैं.

Advertisement

डायरेक्टर से जब आयशा को मिला धोखा
आयशा की मां नहीं चाहती थीं कि वह 'दलाल' फिल्म को साइन करें. उन्हें कॉस्ट्यूम और फिल्म में शूट होने वाले कुछ सीन्स से आपत्ति थी. पर डायरेक्टर ने सुनिश्चित किया कि वह उन्हें कैमरे के सामने अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं होने देंगे. उनके हिसाब से शूट करेंगे. फिल्म में राज बब्बर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारे नजर आए थे. शक्ति कपूर इसमें विलेन के रोल में दिखे थे. आयशा जब फिल्म 'दलाल' की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें कास्ट और क्रू से पता चला कि फिल्म में उनके न्यूड सीन्स उनकी बॉडी डबल शूट करने वाली है.

आयशा शुरू से ही अपनी इमेज को लेकर काफी कॉन्शियस रही हैं. ऐसे में जब उन्हें इस बात का पता लगा तो उन्हें गुस्सा आया. अपनी मां के साथ वह फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा और पार्थो घोष के पास गईं. उन्हें यह बात बताई. दोनों ने आयशा को आश्वासन दिया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कोई सीन इस तरह शूट नहीं होगा, जिससे आयशा की इमेज को नुकसान पहुंचे. आयशा कहीं न कहीं दोनों डायरेक्टर्स की बात पर यकीन कर चुकी थीं. यहां तक कि प्रकाश मेहरा की पत्नी ने भी आयशा को इसके बारे में समझाया था. पर जब फिल्म रिलीज हुई और आयशा ने वह न्यूड सीन देखे तो उनके पसीने छूट गए. 

Advertisement

आयशा को लग गया था कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्हें चीट किया गया है. जब इस बारे में उन्होंने प्रकाश मेहरा और उनकी पत्नी से बात की तो वह मुकर गए. आयशा ने फिल्म से वो सीन हटाने के लिए सिनेमा फेडरेशन में अपील दाखिल की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिनों बाद प्रकाश ने आयशा को एक लेटर भेजा था, जिसमें बताया गया था कि जब आयशा ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो उसमें पहला ही क्लॉज लिखा था कि डायरेक्टर आपको किसी भी सीन के लिए बदलाव करने के लिए कहता है तो उसे आपको मानना पड़ेगा. आयशा यह पढ़कर फंस गई थीं, जिसके बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वह बिना पढ़े कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगी. न ही प्रकाश मेहरा के साथ कभी जीवन में काम करेंगी. 

आयशा जुल्का

कैसे मिली पहली फिल्म?
आयशा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पूरी जर्नी के बारे में खुलकर बताया. पहली फिल्म उन्हें किस तरह मिली, इसके बारे में भी जानकारी दी. बता दें कि आयशा ने जब एक्टिंग की फील्ड में कदम रखने का सोचा था तो उससे पहले इन्होंने दो ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते थे. 80 के दशक में आयशा मिस दिल्ली रहीं. फिर मिस मसूरी बनीं. 

Advertisement

आयशा कहती हैं- मुझे करियर की पहचान सिर्फ दो लोगों के बदौलत मिली. पहले फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष और दूसरे पंड्री दादा जो मेरे मेकअप आर्टिस्ट थे. मैं वेकेशन के लिए पेरेंट्स के साथ मुंबई आई थी. उस जमाने में मैं एड्स में काम कर रही थी. गौतम दादा 'रेमंड' का एड शूट करने वाले थे और पंड्री दादा मेरा मेकअप. दोनों ने मुझे पहली बार स्क्रीन पर देखा था. जब हम शूट कर रहे थे तो गौतम दादा ने मुझे कई बार कहा कि हम तुम्हारा एक दिन फोटोशूट करेंगे, तुम इसे करने के लिए रेडी हो जाओ बस. मुझे समझ नहीं आ रहा था. इतनी देर में उन्होंने मेरे पेरेंट्स को इस फोटोशूट के लिए मना लिया. 

मुझे अच्छी तरह याद है, हम सभी गौतम दादा के घर गए, जहां पहले से ही पंड्री दादा आए हुए थे. मैं, मेरे पेरेंट्स, पंड्री दादा और गौतम, घर में हम 4-5 लोग ही थे. गौतम दादा ने मेरे फोटोशूट का सारा खर्च संभाला था. वो जो कहते गए, मैं करती गई. फोटो सेशन पूरा हुआ और मैं दिल्ली पेरेंट्स के साथ लौट आई. चार महीने बाद मेरे पास फोन कॉल आई, जो कि पंड्री दादा ने की थी. उन्होंने मुझे बताया कि तुम्हारी फोटोज, गौतम ने एक डायरेक्टर को दिखाई थीं और फोटो देखने के बाद तुम्हें एक फिल्म के लिए फाइनल किया गया है. नाम है 'कुर्बान'. इसमें तुम सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हो. 

Advertisement

मैं उस समय सलमान की दीवानी थी. सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके साथ काम करूंगी. पंड्री दादा ने मुझे कहा कि मुंबई आ जाओ, स्क्रीन टेस्ट देना होगा. मैं अपने पेरेंट्स के पीछे पड़ गई. मैं अपनी मां के साथ दो दिन के लिए मुंबई आई. स्टूडियो में जब अंदर गई तो मम्मी मेरे साथ नहीं थीं. वहां बैठे हर शख्स को देखकर मैं काफी नर्वस हो गई थी. मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया और कहा कि मैंने कभी इस तरह डायलॉग्स डिलीवर नहीं किए हैं. पर हां मैं डांस कर सकती हूं. आप देख लो. उन्होंने कोई म्यूजिक चलाया, मैंने डांस किया और उन्होंने मुझे बाहर 15 मिनट इंताजर करने को कहा. कोई असिस्टेंट डायरेक्टर बाहर आए और उन्होंने ऑडिशन देने आईं सभी लड़कियों को वापस भेज दिया, क्योंकि उन्होंने मुझे फाइनल कर लिया था. मतलब मेरे लिए शायद ये चीजें इतनी आसान रहीं. 'कुर्बान' की शूटिंग खत्म होने को थी कि मुझे दूसरी फिल्म मिल गई 'मीत मेरे मन के'. फिर तीसरी, चौथी... और ऐसे ही सिलसिला चलता गया. 

पर क्या आप जानते हैं कि आयशा की पहली फिल्म 'कुर्बान' न होती, अगर उन्हें सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'नरसिम्हा' से न निकाला जाता. साल 1991 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. डिंपल से पहले इस फिल्म के लिए आयशा को चुना गया था. पर जब रिप्लेस की गईं तो इस बात से एक्ट्रेस काफी खफा हो गई थीं. पर वो कहते हैं न कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. आयशा के लिए 'नरसिम्हा' में कास्ट न होना अच्छे के लिए हुआ, क्योंकि बाद में उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म जो की. वो भी बॉक्स ऑफिस हिट.  

Advertisement

रामा नायडू की फिल्म आयशा ने कर दी थी रिजेक्ट
आयशा बताती हैं कि उन्होंने अपने करियर में कुछ 58 फिल्में कीं. पर कुछ फिल्में रिजेक्ट करने का उन्हें अफसोस भी रहा. मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' को आयशा ने रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उनके पास डेट्स नहीं थीं. शिड्यूल एकदम टाइट पैक था. इसके बाद रामा नायडू की फिल्म 'प्रेम कैदी' को आयशा ने इसलिए रिजेक्ट किया था, क्योंकि उसमें उन्हें बिकिनी पहननी पड़ती, जिसके लिए वह तैयार नहीं थीं. रूल्स तो रूल्स हैं, आयशा ने जो खुद के लिए बनाए थे. 

'जो जीता वही सिकंदर' के दौरान एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट
'जो जीता वही सिकंदर' अपने जमाने की तो हिट फिल्म रही ही, आज के समय में भी दर्शक इस फिल्म को देखने से पीछे नहीं हटते. शायद आयशा ने सोचा नहीं होगा कि यह फिल्म उनकी किस्मत बदल देगी. आयशा बताती हैं कि जब भी वह विदेश ट्रैवल करती हैं, आज भी लोग उन्हें इस फिल्म के किरदार अंजलि के नाम से जानते- पहचानते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि जब मैं फिल्म का सॉन्ग 'पहला नशा' शूट कर रही थी, तो उसमें साइकिल रेस होने वाली थी. उससे जस्ट पहले मेरे माथे पर चोट लग गई. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. जिस स्टेडियम में यह गाना शूट होने वाला था उसका किराया भी भरा जा चुका था. फिल्म के डायरेक्टर मंसूर काफी स्ट्रेस में थे. ऐसे में अगर इस बारे में उन्हें पता चलता तो वह मुझे डांट तो लगाती ही, साथ ही मैं शर्मिंदा भी होती. मैंने अपनी सर्जरी को साइड रख, शूट करना ठीक समझा. मैंने उस सीन में लाल रंग की कैप लगाई हुई है, वह उस चोट को ढकने के लिए ही लगाई थी. वरना वह लाल कैप मेरे कॉस्ट्यूम का हिस्सा नहीं थी. 

Advertisement

आयशा का मिथुन, अक्षय और नाना पाटेकर संग जुड़ा नाम
आयशा ने फिल्म की थी 'खिलाड़ी'. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय को उस समय कैसानोवा कहा जाता था. सेट पर आयशा और अक्षय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने डेट करना शुरू किया. पर 'मोहरा' फिल्म के दौरान अक्षय की नजदीकियां जब रवीना टंडन संग बढ़ने लगीं तो आयशा से उन्होंने किनारा कर लिया था. इसके बाद आयशा का नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ जुड़ा. मिथुन, आयशा से 20 साल बड़े थे. फिल्म 'दलाल' के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां तो बढ़ीं पर इनका यह रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा. 

आयशा का नाम, नाना पाटेकर संग भी जुड़ा. कहा यहां तक जाता है कि एक्ट्रेस, नाना के प्यार में इतनी दीवानी थीं कि वह उनसे शादी तक करना चाहती थीं. पर नाना, आयशा के साथ मनीषा कोयराला को भी डेट कर रहे थे. जिसके चलते जब उन्हें इस अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने नाना से अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद आयशा ने समीर वाशी से शादी रचा ली. 

आयशा जुल्का, समीर वाशी

नहीं हैं आयशा के बच्चे
आयशा ने साल 2003 में शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया को भी अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस पिछले 20 साल से अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी बच्चे नहीं पैदा किए. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि मेरे बच्चे नहीं हैं. मैं कभी बच्चे चाहती ही नहीं थी. मैं समाज सेवा और अपने बिजनेस में खुद को बिजी रखती हूं, यह एक वजह रही कि मैंने कभी बच्चे करने के बारे में सोचा ही नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement