क्या शाहरुख खान बेच रहे हैं मन्नत? किंग खान के जवाब ने फैन की बोलती कर दी बंद

शाहरुख खान के तरकीबन रह चैट सेशन में उनसे मन्नत के बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं. उनका घर समंदर किनारे मौजूद एक गजब की इमारत है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में एक लैंडमार्क माना जाता है. शाहरुख के फैन्स जानते हैं कि किंग खान ने समंदर किनारे की खूबसूरत लोकेशन पर मौजूद इस घर को खरीदने के लिए कितनी मेहनत की थी और उनके लिए ये घर कितना ज्यादा मायने रखता है. शाहरुख खान के लिए ये सिर्फ एक प्रॉपर्टी नहीं बल्कि एक इमोशन है.

Advertisement

पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर बने हुए किंग खान सोशल मीडिया के जरिेए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. मंगलवार को शाहरुख ने #AskSRK सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने तमाम फैन्स के सवालों के जवाब दिए. शाहरुख खान ने उनके एक फैन ने इस सेशन में पूछा कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं?

शाहरुख ने इस सवाल का बड़ा इमोशनल जवाब दिया. शाहरुख ने लिखा, "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे." बता दें कि शाहरुख खान के तरकीबन रह चैट सेशन में उनसे मन्नत के बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं. उनका घर समंदर किनारे मौजूद एक गजब की इमारत है.

देखें: आजतक LIVE TV

शाहरुख खान के इस ट्वीट को बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर किया है. बता दें कि इसी तरह के तमाम सवालों के जवाब शाहरुख ने अपने सेशन में दिए हैं. उन्होंने बताया है कि इन दिनों वह बच्चों के साथ खेलकर और आईपीएल देखकर अपना वक्त काट रहे हैं. मालूम हो कि IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की टीम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement