Aryan को बेल मिलने के बाद फूट-फूटकर रोईं गौरी खान, SRK को अक्षय-सलमान ने किया कॉल

आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर आने के बाद शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में शाहरुख अपनी लीगल टीम और मैनेजर पूजा डडलानी एक साथ मुस्कुराते हुए पोज करते दिखे थे. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने शाहरुख और आर्यन को लेकर ट्वीट किया है. इतना ही नहीं तमाम सितारे पर्सनली कॉल करके भी शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement
अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • आर्यन खान को आखिरकार बेल मिल गई है
  • बेटे को बेल मिलने के बाद इमोशनल हुए शाहरुख-गौरी
  • सलमान-अक्षय ने किया कॉल

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में जमानत मिल गई है. मुंबई हाई कोर्ट के जज सांब्रे ने 28 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद ये फैसला सुनाया था. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान बेटे के लिए बेहद परेशान थे. अब जब आर्यन को रिहाई मिल गई है. तो कपल बेहद खुश और इमोशनल है. साथ ही बॉलीवुड के उनके दोस्त और करीबी भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

शाहरुख को दोस्त दे रहे बधाई

आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर आने के बाद शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में शाहरुख अपनी लीगल टीम और मैनेजर पूजा डडलानी एक साथ मुस्कुराते हुए पोज करते दिखे थे. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने शाहरुख और आर्यन को लेकर ट्वीट किया है. इतना ही नहीं तमाम सितारे पर्सनली कॉल करके भी शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं. 

आर्यन खान को रिहाई मिलने के समय मन्नत में नहीं थे शाहरुख खान! जानें कहां थे सुपरस्टार

अक्षय-सलमान ने किया कॉल

इसमें सलमान खान, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. सलमान खान तीन बार मन्नत जाकर शाहरुख और उनके परिवार का हाल ले चुके हैं. तो वहीं अक्षय और सुनील लगातार फोन पर शाहरुख खान परिवार का हाल लेते रहते हैं. इसी तरह गौरी खान के दोस्त भी उनके साथ फोन पर जुड़े हुए हैं. 28 अक्टूबर की शाम को जब आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर आई, तभी से शाहरुख को बधाई भरे कॉल आ रहे हैं. 

Advertisement

जमीन पर गिरकर रोईं गौरी खान

परिवार से जुड़े एक दोस्त ने आजतक को बताया, 'शाहरुख को सभी से कॉल आया. सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सबने उन्हें कॉल किया है. गौरी अपनी दोस्त महीप कपूर और सीमा खान के साथ फोन पर बात करते हुए रो रही थीं. सीमा और माहीप शुरुआत से ही गौरी के साथ उनके सपोर्ट में खड़ी रही हैं. गौरी के आंसू तभी बरस पड़े थे, जब उन्हें आर्यन की जमानत का मैसेज मिला. उन्हें रोते हुए घुटनों के बल जमीन पर गिरकर प्रार्थना करते देखा गया था. सुहाना खान ने आर्यन के यूएस और यूके के दोस्तों से बात की है और उन्हें उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.'

आर्यन खान को मिली रिहाई की खबर, सुनकर मुस्कुराए, फिर जेल अध‍िकारियों से कहा ये

जमानत की खबर आने पर मन्नत में नहीं थे SRK

शाहरुख खान से जुड़े सूत्र ने आजतक को बताया था कि आर्यन को जमानत मिलने की खबर आने पर सुपरस्टार अपने घर पर नहीं थे. आजतक के सूत्र ने बताया है कि शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद से मुंबई के ट्राईडेंट होटल में रह रहे थे. इतना ही नहीं शाहरुख अपनी गाड़ी BMW के बजाए हुंडई क्रेटा का इस्तेमाल ट्रेवल के लिए कर रहे थे. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख ने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को मन्नत आने से मना किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement