शूटिंग शुरू होते ही फैला कोरोना, अर्जुन रामपाल ने भी कराया टेस्ट

अर्जुन रामपाल ने एक दिन पहले ही अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस को दी थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म के सेट पर लौटकर अच्छा लग रहा है. लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार और करना होगा. दरअसल इस फिल्म के स्टार्स मानव कौल और अश्विन तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अर्जुन भी आइसोलेट हो चुके हैं.

Advertisement
अर्जुन रामपाल सोर्स इंस्टाग्राम अर्जुन रामपाल सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

हाल ही में अर्जुन रामपाल ने घोषणा की थी कि वे फिल्म नेलपॉलिश के सहारे लंबे समय बाद फिल्मी सेट पर लौट रहे हैं लेकिन लगता है कि उन्हें थोड़ा इंतजार और करना होगा. दरअसल इस फिल्म के स्टार्स मानव कौल और अश्विन तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अर्जुन रामपाल ने भी ये देखते हुए कोरोना टेस्ट करा लिया है और वे अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के चलते अब भी देश में हजारों मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के कई एक्टर्स की तरह अर्जुन भी काम पर लौटे थे. अर्जुन ने एक दिन पहले ही इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस को दी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था- काम पर आकर अच्छा लगा. हमारे लिए दुआ कीजिए. नेलपॉलिश के सेट्स पर मौजूद हूं जो जल्द रिलीज होने जा रही है. 

अर्जुन दिखेंगे लॉयर की भूमिका में 

अर्जुन ने अपने घर से एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. अर्जुन ने ये भी बताया कि प्रोडक्शन हाउस ने शूट को बंद कर लिया है और सेट पर मौजूद हर इंसान को री-टेस्ट किया जा रहा है. अर्जुन ने कहा कि वे फिलहाल हर किसी से दूरी बना रहे हैं और अपने घर पर क्वारनटीन हो चुके हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि नेलपॉलिश एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसे भार्गव कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक मर्डर ट्रायल के बारे में है. अर्जुन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये प्रोजेक्ट काफी शानदार है और सेट पर मौजूद हर एक्टर अपनी क्षमताओं के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम एक अच्छी थ्रिलिंग फिल्म दर्शकों को दे पाएंगे. गौरतलब है कि इस फिल्म में अर्जुन सिद्धार्थ जयसिंह का रोल निभा रहे हैं जो पेशे से एक हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement