विवेक ओबेरॉय संग फिल्म करने जा रहे अरबाज खान, क्या सोचते हैं सलमान?

बताया जा रहा है कि पहली बार अरबाज खान और विवेक ओबेरॉय एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्मी करियर के लिहाज से दोनों ही कलाकारों को इस समय एक हिट फिल्म की दरकार है, ऐसे में दोनों साथ में आने का फैसला कर रहे हैं.

Advertisement
विवेक ओबेरॉय और सलमान खान विवेक ओबेरॉय और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच जारी तकरार कोई नई बात नहीं है. 2003 में हुई एक घटना के बाद से बॉलीवुड के ये दो सितारे एक दूसरे से अच्छी खासी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हैं. दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा रहा है कि विवेक ने यहां तक कह रखा है कि उन्हें सलमान से डर लगता है. अब उसी विवेक ओबेरॉय संग सलमान खान के भाई अरबाज खान फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement

विवेक ओबेरॉय संग काम करेंगे अरबाज

बताया जा रहा है कि पहली बार अरबाज खान और विवेक ओबेरॉय एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्मी करियर के लिहाज से दोनों ही कलाकारों को इस समय एक हिट फिल्म की दरकार है, ऐसे में दोनों साथ में आने का फैसला कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अरबाज, विवेक संग फिल्म रोजी- द सैफरन चैप्टर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

क्या सलमान खान हैं नाराज?

इस फिल्म के निर्माता भी विवेक ओबेरॉय ही हैं और फिल्म में मुख्य भूमिका भी उन्हीं की होने जा रही है. ऐसे में अरबाज उनके साथ काम तो कर रहे हैं, लेकिन उनका रोल सह-कलाकार का होने वाला है. लेकिन सवाल उठता है कि अरबाज का विवेक संग काम करना सलमान खान को पसंद आएगा? क्या सलमान खान अपने ही भाई को विवेक ओबेरॉय संग काम करने देंगे?

Advertisement

सामने आए इस नए प्रोजेक्ट पर सलमान खान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है और जैसा एक्टर का अंदाज है, उसे देखते हुए उनकी तरफ से किसी रिएक्शन की उम्मीद करना भी गलत होगा. सलमान ने हमेशा खुद को ऐसे विवादों से दूर रखने की कोशिश की है. वे तो इस समय देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा वे बहुत जल्द अपनी मेगाबजट फिल्म टाइगर 3 पर भी काम शुरू करने जा रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement