बेटी के जन्म के बाद Chakda Xpress में काम करने को लेकर क्यों नर्वस थीं Anushka Sharma?

अनुष्का ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड कमबैक पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं चकड़ा एक्सप्रेस के साथ शुरू से जुड़ी हुई हूं. मुझे इसमें पहले काम करना था लेकिन फिल्म पोस्टपोन हो गई थी. इसका कारण मेरी प्रेग्नेंसी और कोविड पैनडेमिक था.'

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • नर्वस थीं अनुष्का
  • प्रेग्नेंसी की वजह से हुई देर
  • कंटेंट में करती हैं विश्वास 

अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी में लगी हुई हैं. इस फिल्म में अनुष्का इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का अक्सर अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग के वीडियो को शेयर करती हैं. अब अनुष्का शर्मा ने बताया है कि वह बेटी वामिका के जन्म के बाद अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने में काफी नर्वस थीं. 

अनुष्का इस बात से थीं नर्वस

Advertisement

अनुष्का ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड कमबैक पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं चकड़ा एक्सप्रेस के साथ शुरू से जुड़ी हुई हूं. मुझे इसमें पहले काम करना था लेकिन फिल्म पोस्टपोन हो गई थी. इसका कारण मेरी प्रेग्नेंसी और कोविड पैनडेमिक था.'

उन्होंने आगे कहा, जब मैंने फाइनली इसपर काम करना शुरू किया तो मैं नर्वस थी, क्योंकि मेरी बेबी तभी हुई थी और मैं पहले जितनी स्ट्रॉन्ग नहीं थी. मैंने 18 महीनों से ट्रेनिंग नहीं की थी. तो मेरी फिजिकल कंडीशन बेस्ट नहीं थी. शुरुआत में मैंने खुद को जिम में अलग-अलग एक्सरसाइज करने के लिए काफी पुश किया था.'

Shah Rukh Khan के लाडले Abram ने पहली बार दिया पैपराजी को पोज, फैंस बोले- आने वाला सुपरस्टार

कंटेंट में करती हैं विश्वास 

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने कहा कि अच्छे कंटेंट में विश्वास करती हैं. वह बोलीं- 'जब मैं श्योर नहीं थी कि मुझे कोई प्रोजेक्ट लेना चाहिए या नहीं, लेकिन फिर भी मेरे मन की आवाज मुझे कहती थी कि ऐसा करना चाहिए. और इसी तरह का काम मैं करना चाहती हूं. मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स हमेशा करना चाहूंगी जो दिलचस्प हैं और जिनका कंटेंट बोलता है.'

अनुष्का ने यह भी कहा कि वह हसल कल्चर में विश्वास नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही हूं. आप अपना काम एन्जॉय करते हैं. आप अपनी जिंदगी एन्जॉय करते हैं. यही आपको करना चाहिए.'

होटल से चोरी हुई Neha Kakkar के पति Rohanpreet Singh की हीरे की अगूंठी-एप्पल वॉच, जांच में जुटी पुलिस

नेटफ्लिक्स पर आएंगी फिल्म

फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं. फिल्म का प्रोडक्शन क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले होगा. अनुष्का ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस को खोला था. हालांकि अब अनुष्का इसका हिस्सा नहीं हैं. चकड़ा एक्सप्रेस, 2 फरवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement