क्या देखी है कभी अनुष्का शर्मा की ऐसी हंसी, एक्ट्रेस ने शेयर की पॉजिटिव फोटो

एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर थीं और वे फिल्मों में नजर नहीं आ रही थीं. मगर अब उन्होंने फिर से वर्क फ्रंट पर वापसी कर ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक हंसते हुए फोटो शेयर की है जिसमें वे बेहद पॉजिटिव नजर आ रही हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बिजी चल रही थीं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं और अब वे मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस मां बनने को लेकर अपनी फीलिंग्स फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए लगातार शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर थीं और वे फिल्मों में नजर नहीं आ रही थीं. मगर अब उन्होंने फिर से वर्क फ्रंट पर वापसी कर ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक हंसते हुए फोटो शेयर की है जिसमें वे बेहद पॉजिटिव नजर आ रही हैं. 

Advertisement

फोटो में अनुष्का शर्मा दिल खोल कर हंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- क्या एक खुशहाल मनडे ऑक्सिमोरोन है? दरअसल ऑक्सिमोरोन टर्म का इस्तेमाल दो एक दूसरे से विपरीत चीज के लिए किया जाता है. अब सोमवार को तो सभी जानते हैं कि वीकेंड के बाद काम का दिन होता है. ऐसे में सभी के चेहरे की मुस्कुराहट गायब रहती है. वहीं अनुष्का सोमवार को भी खुल कर हंस रही हैं और फैंस को पॉजिटिव वाइब्स दे रही हैं. एक्ट्रेस ग्रीन टॉप और डार्क ब्लू पैंट्स में नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्राइट यैलो शूज भी कैरी कए हुए हैं. बता दें कि अनुष्का के इस पोस्ट से प्रियंका चोपड़ा भी इत्तेफाक रखती नजर आई हैं. उन्होंने लिखा- हां बिल्कुल, हा हा हा.

 

Advertisement

किला फिल्म का कर रहीं निर्माण

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका को जन्म दिया था. कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज के तहत किला फिल्म का निर्माण कर रही हैं जिसका निर्देशन बुलबुल फिल्म की डायरेक्टर अनविता दत्त करेंगी. फिल्म में तृप्ती डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि ये फिल्म दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म होगी. अभिनय की बात करें तो पिछली बार अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में नजर आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement