ग्रीन मोनोकनी में अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली ने किया स्पेशल कमेंट

अनुष्का शर्मा ने महीनों बाद अपनी गॉर्ज‍ियस फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दिया है. अनुष्का ने ग्रीन कलर की मोनोकनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. पूल साइड अनुष्का की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • ग्रीन मोनोकनी में अनुष्का शर्मा
  • पति विराट ने किया कमेंट
  • अनुष्का की तस्वीर पर फ‍िदा फैंस

अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से भले ही दूरी बनाई हुई है, पर सोशल मीड‍िया पर वे काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे हर दूसरे दिन अपने डेली रूटीन की फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने महीनों बाद अपनी गॉर्ज‍ियस फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दिया है. अनुष्का ने ग्रीन मोनोकनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. उनकी इस फोटो पर अनुष्का के पति विराट कोहली का खास रिएक्शन भी आया है. 

Advertisement

पूल साइड पोज देती अनुष्का शर्मा की इन फोटोज पर विराट कोहली ने स्माइल‍िंग इमोजी डाली है. यह इमोजी विराट की खुशी और पत्नी अनुष्का की खूबसूरती पर फिदा होना जाह‍िर कर रहा है. 

अनुष्का की इस फोटो में उनकी मोनोकनी ही नहीं बल्क‍ि आसपास का माहौल भी हरे-भरे प्रकृति का संकेत है. खुद एक्ट्रेस ने भी फोटो के कैप्शन में पौधे की इमोजी डाली है. एक्ट्रेस की यह रिफ्रेश‍िंग तस्वीर प्रकृति से उनके लगाव को साफ बयां कर रही है. 

Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding outfits: लाल जोड़े में पत्रलेखा-सिल्क कुर्ते में राजकुमार राव, कपल के वेडिंग आउटफिट पर फिदा हुए फैंस

जहां पहली तस्वीर में अनुष्का शर्मा ख‍िलख‍िलाकर हंस रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी कातिलाना मुस्कान देखी जा सकती है. प्रेग्नेंसी फेज के लंबे समय बाद अब अनुष्का ने मोनोकनी में अपनी फोटो शेयर की है. वैसे एक्ट्रेस की कोई फोटो ऐसी नहीं जिसके कायल फैंस ना हुए हों. पिछले दिनों एक मैगजीन शूट के लिए एक्ट्रेस ने स्टन‍िंग फोटोज शेयर किए थे. ब्लैक नेट ड्रेस में वे बेहद गॉर्ज‍ियस लग रही थीं.

Advertisement

जिस मंदिर में शिव-पार्वती ने किया विवाह, TV एक्ट्रेस ने उसी जगह लिए सात फेरे

अनुष्का को पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और अपने पर‍िवार पर फोकस किया. प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेने के बाद इस साल जनवरी में एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. इन दिनों अनुष्का कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट्स में नजर आ रही हैं. लेक‍िन फिल्मों में उनका कमबौक कब होगा, इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement