बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जबसे मां बनी हैं उन्हें बधाई देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. प्रियंका और निक के पेरेंट्स बनने की इस गुडन्यूज ने बॉलीवुड समेत हॉलीवुड सेलेब्स को भी खुश किया है. प्रियंका-निक की इन जर्नी के लिए बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा ने कपल को ढेरों बधाई दी है.
अनुष्का ने प्रियंका को दी मां बनने की बधाई
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका-निक को बधाई देते हुए लिखा- रातों की नींद खराब होने, अतुलनीय प्यार और खुशियों के लिए तैयार हो जाओ. अपनी पोस्ट में अनुष्का ने निकयंका की बेटी के लिए ढेर सारा प्यार भी भेजा. अनुष्का शर्मा की ये पोस्ट बतौर मां उनका एक्सपीरियंस बयां करती है. अनुष्का शर्मा पिछले साल मां बनी थीं. इस साल जनवरी में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका एक साल की हो गई है.
Mouni Roy Marriage: दुल्हन बनीं मौनी रॉय, शादी के मंडप से पति संग पहली तस्वीरें वायरल
सरोगेसी के जरिए मां बनीं प्रियंका
बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर मां बनने की जानकारी दी थी. सरोगेसी के जरिए उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में बच्चे का जेंडर रिवील नहीं किया था. लेकिन उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस की बेटी होने की जानकारी दी थी. ये भी कहा था कि प्रियंका को बच्चे काफी पसंद हैं. पूरा चोपड़ा परिवार एक्ट्रेस के मां बनने पर काफी खुश हैं. सबको प्रियंका पर गर्व है. मीरा को भरोसा है कि उनकी बहन प्रियंका सुपरमॉम बनेंगी.
प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्राइवेसी की अपील की थी. पिछले 5 दिनों से प्रियंका की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया है. अटकलें हैं कि प्रियंका और निक ने अपने बच्चे के स्वागत के लिए महीनों तक अपने घर को रेनोवेट कराया था. ताकि उनका घर ज्यादा से ज्यादा फैमिली फ्रेंडली लगे. ये भी पता चला है प्रियंका का बेबी प्री-मैच्योर हुआ है. इसलिए उसे हेल्दी होने तक अस्पताल में ही रखा जाएगा.
हम सभी प्रियंका के बेबी के सेहतमंद होने की दुआ करते हैं.
aajtak.in