टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली के बाद फैंस अब मैदान में अनुष्का शर्मा को बल्लेबाजी करते देखेंगे. क्यों चौंक गए ना? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अनुष्का शर्मा एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी से कमबैक कर रही हैं. अनुष्का शर्मा ने 3 साल बाद अपने कमबैक प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है.
झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी अनुष्का शर्मा
फिल्म का नाम है Chakda Xpress, जिसमें अनुष्का शर्मा पहली बार क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी. अनुष्का मूवी में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती दिखेंगी. अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए नए साल की ये बेस्ट ट्रीट है. अनुष्का ने इंस्टा पर फिल्म की पहली झलक शेयर बताया कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. अनुष्का शर्मा की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Shocking! जब टास्क जीतने के लिए BB कंटेस्टेंट्स ने छोड़ी शर्म, नेशनल TV पर सरेआम किया पेशाब
अपनी पहचान बनाने उतरी चकदा एक्सप्रेस, मिलेगी कामयाबी?
फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो कमेंट्री के साथ शुरू होता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होना है. टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों का कोई नाम नहीं, कोई पहचान नहीं है. ना ही उनके कोई फैन हैं. स्टेडियम खाली पड़ा है. टीम इंडिया का ये हाल है कि वो हार भी जाते हैं तो फैंस निराश नहीं होंगे, क्योंकि इस टीम का कोई फैन है ही नहीं. लेकिन खस्ताहाल टीम की लीड कर रहीं अनुष्का शर्मा के हौंसले बुलंद है. उन्हें यकीन है कि जिस तरह से उन्होंने जर्सी पर अपना नाम बनाया है. ठीक वैसे वो कल अपनी पहचान भी बना लेंगी.
अनुष्का के लिए स्पेशल है चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है. उनके मुताबिक, ये कहानी बलिदान की है. जो कि पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है. यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली फिल्म होगी. झूलन ने तब क्रिकेटर बनने का फैसला लिया जब महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स के बारे में सोचना ही मुश्किल था. ये फिल्म झूलन गोस्वामी के जज्बे और संघर्ष के नाम है.
राखी सावंत से मोनालिसा तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल रहीं ये एक्ट्रेसेस आज कहां हैं?
3 साल बाद अनुष्का की वापसी
अनुष्का शर्मा की पिछली रिलीज फिल्म जीरो थी. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और शाहरुख खान ने काम किया था. मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. पर अनुष्का के काम की तारीफ हुई थी. जीरो के बाद अनुष्का चाहे मूवीज में ना दिखी हों लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस तले प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे थे. अनुष्का पर्दे के पीछे सक्रिय थीं. इन तीन सालों में उनके बैनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं जिनमें पाताल लोक, बुलबुल शामिल रहे. इसके अलावा अनुष्का पति विराट कोहली संग टूर पर उनके साथ दिखीं. वे 2021 में मां बनीं. उनकी बेटी का नाम वामिका है.
कौन हैं झूलन गोस्वामी?
झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं. उनका नाम भारत की सबसे तेज महिला गेंदबाज में टॉप पर रहा है. अगस्त 2018 में झूलन ने WT20Is से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. झूलन गोस्वामी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. झूलन का जन्म 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल में नाडिया जिले के चकदा शहर में हुआ था. 15 साल की उम्र में झूलन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. टीवी पर 1992 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के बाद झूलन की इस खेल में दिलचस्पी बढ़ी. झूलन को उनको करियर में मुकाम हासिल करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
aajtak.in