Anurag Kashyap Toilet Post: टॉयलेट की तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हुए अनुराग, मानसिकता पर उठे सवाल, यूजर बोला- ऐसे दिन आएंगे सोचा न था

अनुराग कश्यप अपनी इंस्टा पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. डायरेक्टर ने होटल के टॉयलेट की तस्वीरें शेयर की हैं. ये वही टॉयलेट है जिसे हॉलीवुड सेेलेब्स ने इस्तेमाल किया है. इसी सेम टॉयलेट को यूज करना अनुराग कश्यप ने खुशी की बात बताई है. ये पोस्ट देखने के बाद डायरेक्टर की मानसिकता पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने विटी सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. अनुराग कश्यप ने पेरिस के एक होटल से टॉयलेट की फोटोज शेयर की हैं. आप सोचेंगे ये कैसी पोस्ट है? यही तो मजे की बात है जिसका खुलासा अनुराग कश्यप ने इमेज कैप्शन में किया है. 

अनुराग कश्यप की टॉयलेट पोस्ट
पेरिस के Hôtel Particulier Montmartre के टॉयलेट की  तीन फोटोज शेयर कर अनुराग कश्यप लिखते हैं- जिस टॉयलेट में ब्रैड पिट (अमेरिकन एक्टर), कैमरून डियाज (अमेरिकन एक्ट्रेस), जैक्स शिराक (फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति) ने पेशाब की उसी सेम टॉयलेट का इस्तेमाल करना खुशी की बात थी. डायरेक्टर का ये पोस्ट देखने के बाद क्या फैंस, क्या सेलेब्स किसी की हंसी नहीं रुक रही. शमा सिकंदर, जरीन खान, विशाक नायर ने लाफिंग इमोजी बनाया है. कई लोगों ने अनुराग को रोस्ट भी किया है.

Advertisement
अनुराग कश्यप की पोस्ट

ट्रोल हुए अनुराग कश्यप
एक यूजर ने डायरेक्टर से सवाल किया कि कैसे वो लेडीज रूम में गए? दूसरे ने लिखा- उम्र हो रही है इनकी, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी मूवीज और कहां ऐसे बकवास पोस्ट्स. एक शख्स लिखता है- आपके ऐसे दिन भी आयेंगे सोचा ना था. वेस्टर्न वर्ल्ड का ऐसा ऑब्सेशन सिर्फ मानसिक रूप से गुलाम व्यक्ति ही कर सकता है.

अनुराग की मानसिकता को लो लेवल का बताते हुए यूजर ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. कई नाराज लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं जिन्हें मेंशन नहीं किया जा सकता. शख्स लिखता है- ये कैसी मानसिकता है. मतलब कुछ भी. यूजर ने अनुराग पर तंज सकते हुए कहा- बड़ी उपलब्धि, भारत को आप पर गर्व है.

अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली  रिलीज दोबारा थी. इसकी लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू थीं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी. जल्द अनुराग तमिल सिनेमा में वापसी करने वाले हैं. डायरेक्शन के अलावा अनुराग कश्यप अच्छे एक्टर भी हैं. अनुराग को उनकी क्राइम थ्रिलर गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए जाना जाता है. ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी.

Advertisement

अनुराग की इस टॉयलेट पोस्ट पर अपना रिएक्शन बताना नहीं भूलिएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement