'सब 500-800 करोड़ कमाना चाहते हैं', बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों पर बोले अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कैसे कमर्शियल सक्सेस की वजह से इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैंने अक्सर देखा है कि सक्सेस कुछ नया पैदा करने से ज्यादा चीजें बर्बाद करता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सब 500-800 करोड़ रुपये कमाना चाहते हैं न कि फिल्म बनाना.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

अनुराग कश्यप अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. अक्सर ही डायरेक्टर अपनी राय को बेबाकी से रखते नजर आते हैं. अनुराग हमेशा से फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट के सामने आने वाली चुनौतियों पर बात करते आए हैं. ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डायरेक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे क्रिएटिव क्राइसिस पर अपनी राय रखी है.  उन्होंने कहा कि अब इंडस्ट्री में हर कोई 500-800 करोड़ रुपये कमाना चाहता है.

Advertisement

इंडस्ट्री में ट्रेंड फॉलो करने पर बोले अनुराग

अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कैसे कमर्शियल सक्सेस की वजह से इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैंने अक्सर देखा है कि सक्सेस कुछ नया पैदा करने से ज्यादा चीजें बर्बाद करता है. जब सैराट ने 100 करोड़ कमाए थे, मैंने नागराज मंजुले से कहा था कि मराठी सिनेमा अब खत्म हो गया है. क्योंकि अब कोई कहानी नहीं बताना चाहेगा. अब बस लोग 100 करोड़ कमाना चाहेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ये दिक्कत है कि वो अब बस 500-800 करोड़ रुपये कमाना चाहते हैं, न कि फिल्म बनाना. उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी फिल्म बेवकूफी भरा बनाना होगा. अपनी स्टोरी की कुर्बानी देनी होगा. और ऐसा नहीं है कि ये कोई असली आवाज है. सब एक ही फार्मूला अपनाते हैं और एक-दूसरे को कॉपी करते हैं. अब हर कोई पैन-इंडिया ट्रेंड की नकल कर रहा है. अगर आप 10 पैन-इंडिया फिल्में देखेंगे तो आपको सब एक जैसी दिखेंगी. इससे इंडस्ट्री की हेल्थ को कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि फिर फिल्में भारी संख्या में फ्लॉप होने लगती हैं. एक या दो फिल्में काम करेंगी, बाकि सब उन्हें कॉपी करेंगे और फिर सब फ्लॉप हो जाएगा.'

Advertisement

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने करियर में ढेरों बेमिसाल फिल्में बनाई हैं. इसमें 'ब्लैक फ्राइडे', 'देव डी', 'गुलाल', 'नो स्मोकिंग', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मुक्काबाज', सीरीज 'सेक्रेट गेम्स' शामिल हैं. 2023 में अनुराग की बनाई फिल्म 'कैनेडी' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुई थी. इस फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने लीड रोल निभाए हैं. फिल्म को अभी तक भारत में रिलीज होने का मौका नहीं मिला है. अनुराग बतौर एक्टर साउथ स्टार विजय सेतुपति की तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म 'महाराजा' में नजर आने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement