'ये खाना है या चिड़िया का दाना', एक्टर ने मांगा हर दिन 2 लाख फीस लेने वाला शेफ, डिमांड सुन चौंके अनुराग कश्यप

अनुराग ने एक और घटना बताई जब एक एक्टर ने डिमांड की थी कि उसके ड्राइवर को एक फाइव स्टार होटल भेजा जाए, एक खास ब्रेड और वीगन-फ्री इंग्रीडिएंट वाला बर्गर लाने के लिए. ड्राइवर को उस एकदम सुनसान लोकेशन से, एक तरफ से तीन घंटे लगे.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

बॉलीवुड इन दिनों अपने काम करने के तरीके में कई चीजें बदल रहा है. महंगे बजट वाली कई फिल्मों के लगातार नाकाम होने से भी इंडस्ट्री परेशान है और फिल्म पर होने वाले गैरजरूरी खर्चों को लेकर आजकल बहस छिड़ी हुई है. 

जहां करण जौहर से लेकर फराह खान जैसे फिल्ममेकर्स लगातार एक्टर्स की लंबी-चौड़ी डिमांड्स को लेकर शिकायतें कर चुके हैं. वहीं कई एक्टर्स ने इन डिमांड्स को जस्टिफाई भी किया है. अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस बहस से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement

हर दिन 2 लाख रुपये लेने वाला शेफ 
जेनिस सिक्वीरा के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि उन्होंने आज के सेलेब्रिटीज की सबसे हैरानी भरी डिमांड क्या सुनी है. उन्होंने बताया, 'मैंने सबसे भद्दी डिमांड ये सुनी है कि कोई एक शेफ है, जो प्रतिदिन 2 लाख रुपये चार्ज करता है, ऐसा खाना बनाने के लिए जिसे देखकर लगता है.. ये खाना है या चिड़िया का दाना. इतना छोटा सा आता था. (एक्टर की नकल करते हुए) हेल्थ का थोड़ा प्रॉब्लम है, मैं सिर्फ यही खाता हूं.' 

अनुराग ने एक और घटना बताई जब एक एक्टर ने डिमांड की थी कि उसके ड्राइवर को एक फाइव स्टार होटल भेजा जाए, एक खास ब्रेड और वीगन-फ्री इंग्रीडिएंट वाला बर्गर लाने के लिए. ड्राइवर को उस एकदम सुनसान लोकेशन से आने-जाने में, एक तरफ से तीन घंटे लगे. अनुराग ने मजाक करते हुए कहा कि जबतक वो बर्गर एक्टर तक पहुंचा होगा, तबतक तो ठंडा हो गया होगा. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी बताई ये बात 
अनुराग के साथ खूब काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी बताया कि उन्होंने एक्टर्स की अजीब-अजीब डिमांड्स सुनी हैं. उन्होंने कहा, 'एक्टर्स की बहुत गैर जरूरी डिमांड्स होती हैं. मैंने तो ये भी सुना है कि कुछ एक्टर्स के पास 5 वैनिटी वैन्स होती हैं. एक जिम के लिए, एक कुकिंग के लिए, खाने के लिए, नहाने के लिए, लाइनें प्रैक्टिस करने के लिए और पता नहीं किस-किस चीज के लिए. ये पागलपन है. कोई पागल ही होगा जो 5 वैनिटी वैन लेकर चलता है.'

अनुराग की बात करें, तो वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'बैड कॉप' में विलेन बने नजर आएंगे. उनकी काफी लंबे समय से अटकी फिल्म 'केनेडी' भी रिलीज के लिए तैयार हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement