'एक घंटे के 5 लाख...', न्यूकमर्स से परेशान हुए अनुराग कश्यप, अब मुलाकात के लिए चार्ज करेंगे फीस

अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ने कहा है कि अब वो ऐसे लोगों से मुलाकात में अपना वक्त बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि उनसे अच्छी-खासी रकम चार्ज करेंगे. उनकी ये पोस्ट वायरल भी हो गई है.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेबाकी के चलते लाइमलाइट में बने रहते हैं. कई बार देखा गया है कि वह कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं, जो सुर्खियां बटोरने लगता है. अब अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ने कहा है कि अब वो ऐसे लोगों से मुलाकात में अपना वक्त बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि उनसे अच्छी-खासी रकम चार्ज करेंगे. उनकी ये पोस्ट वायरल भी हो गई है.

Advertisement

गुस्साए अनुराग ने शेयर की पोस्ट 

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा है, 'मैंने कई न्यूकमर्स की काफी मदद की है और अब मैं इससे थक गया हूं. अब किसी भी ऐसे शख्स से मिलकर अपना वक्त बर्बाद नहीं करूंगा, जो खुद को बहुत बड़ा वाला जीनियस समझता है. अब मैं पैसे लूंगा, अगर मुझसे कोई मिलना चाहता है तो 10-15 मिनट के 1 लाख रुपये मैं उससे चार्ज करूंगा.'

मुलाकात के लेंगे पैसे

उन्होंने आगे लिखा, 'आधे घंटे के लिए मैं 2 लाख रुपये लूंगा और कोई एक घंटा मुझसे मिलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें मुझे 5 लाख रुपये पे करने होंगे. ये है रेट. मैं लोगों से से मुलाकात कर अपना वक्त बर्बाद करते-करते थक गया हूं. अगर आपको सचमुच लगता है कि आप ये अफोर्ड कर सकते तो मुझे कॉल करिए वर्ना भाड़ में जाइए. और सारे पैसे एडवांस में देने होंगे.'

Advertisement

बेटी आलिया ने कही ये बात

इस पोस्ट के कैप्शन में भी अनुराग कश्यप ने बड़ी बात लिखी है. उन्होंने लिखा, 'मुझे मैसेज, कॉल या डीएम न करें. पैसा दो और समय लो. मैं कोई चैरिटी नहीं चलाता हूं. मैं लोगों के शॉर्टकट ढूंढने से थक गया हूं.' अनुराग के इस पोस्ट पर डायरेक्टर शेखर कपूर ने कमेंट किया, 'सही में अनुराग, कभी-कभी मुझे भी ऐसा ही लगता है.' वहीं अनुराग की बेटी आलिया कश्यप ने कमेंट किया, 'ये मैं अपने मैसेज और ईमेल में बैठे लोगों को भेज रही हूं, जो मुझे आपको देने के लिए स्क्रिप्ट्स भेजते रहते हैं.'

यूजर्स उड़ा रहे मजाक

अनुराग कश्यप की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बहुत से यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'सर मैं आपके घर की घंटी बजाने ही वाला था.' दूसरे ने लिखा, 'यार मैं कॉल करने ही वाला था.' एक और ने लिखा, 'भांग पीना नहीं चाहिए होली के पहले.' प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग ने फिल्म 'केनेडी' को बनाया था, जिसमें सनी लियोनी और राहुल भट्ट ने काम किया है. इस फिल्म को अभी भारत में रिलीज डेट नहीं मिली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement