अनुराग बसु बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. कुछ समय पहले ही अनुराग की फिल्म लूडो रिलीज हुई. इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन जैसे कई मंजे हुए कलाकार नजर आएं.
बता दें इस साल लूडो इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड 2021 में बेस्ट फिल्म के नॉमिनेशल लिस्ट में शामिल हुई है. इस फिल्म में एक और जो दिलचस्प बात थी, वो थी हमेशा कैमरे के पीछे एक्टर्स को डायरेक्शन देने वाले अनुराग का पहली बार कैमरे के सामने आना. जी हां, अनुराग बसु इस फिल्म के कई सीन में नजर आएं और कैमरे के सामने वे बड़े ही सहज नजर आ रहे थे.
शुरुआत के कुछ महीनों में ही बंद हो गए थे ये टीवी शोज, नहीं मिला दर्शकों का प्यार
मजबूरी में की थी एक्टिंग
ऐसे में जब आजतक ने उनसे एक्टिंग के प्लान पर सवाल किया, तो वे जोर-जोर से हंसने लगे और कहा, मेरा कोई इरादा नहीं है एक्टिंग का. वो लूडो में तो मैंने मजबूरी में एक्टिंग कर ली थी. इसके पीछे भी एक लंबी कहानी है. अनुराग ने इस फिल्म में यमराज का मॉर्डन वर्जन प्ले किया था. जहां वे अपने एक दूत के साथ किरदारों के एक्शन को ऑब्जर्व करते नजर आते हैं.
सोनू संग 'तुम तो ठहरे परदेसी' में मचाया धमाल, कौन हैं गाने में दिखीं निधि अग्रवाल
नहीं शौक है एक्टिंग का
अनुराग आगे बताते हैं, दरअसल लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बहुत मुश्किल हो गई थी. ऐसे में हमें परमिशन की भी बहुत दिक्कत आ रही थी. ऐसे जब शूटिंग की इजाजत मिली, तो वो कुछ सात-आठ घंटे की ही थी. इस बीच हमें कोई ऐक्टर मिला ही नहीं. तो मजबूरन मुझे कैमरे के सामने आना पड़ा. वरना मुझे एक्टिंग का कोई शौक नहीं है. वैसे आप गौर करेंगी, तो फिल्मों में कई बार मेरी झलक दिख जाएगी, कभी टोपी पहन लेता हूं, तो कभी दाढ़ी लगा लेता हूं. मैं तो इतना मोटा हूं कि लोग मुझे नजरअंदाज कर ही नहीं सकते हैं. मैंने बहुत कोशिश की, मैं दाढ़ी के पीछे छुप जाऊं और लेकिन मेरा वजन ही इतना ज्यादा है कि लोगों को पहचान में आ जाता हूं.
नेहा वर्मा