बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ चीजें ट्विटर या इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं. अनुपम की जवानी के दिनों की इन तस्वीरों में अनुपम के अलावा भी अन्य कई दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं. एक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को इन कलाकारों को पहचानने का टास्क दिया है.
तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने ट्विटर पर लिखा, "ये जुम्मा-चुम्मा के रिहर्सल की तस्वीरें हैं. ये एक सोल्ड आउट शो रहा था. अमिताभ बच्चन जी हमेशा की तरह इस शो में चर्चा का विषय बने रहे. सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और अन्य सितारों के साथ बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला था. चलिए देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं? ये तस्वीरें मुझे मेरे दोस्त मिनाल त्रिवेदी ने भेजी हैं."
अनुपम के इस ट्वीट को खूब रीट्वीट किया गया है और कुछ यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में कलाकारों के नाम भी गेस किए हैं. तस्वीरों की बात करें तो इन फोटोज में सभी कलाकार काफी यंग नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर की कूल टीशर्ट और जींस पहने नजर आ रहे हैं जबकि अनुपम खेर ने स्काय ब्लू कलर की शर्ट व जींस पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेज लगाए हुए हैं जो उनपर जंच रहे हैं.
सुर्खियों में अनुपम की बुक
अनुपम खेर ने लॉकडाउन के अपने अनुभवों को लेकर एक किताब लिखी है जिसके चलते वह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने लॉकडाउन के अनुभवों को कागज पर उतार दिया है. किताब के जरिए अनुपम बता रहे हैं कि इस लॉकडाउन ने लोगों को क्या सिखाया है. जिंदगी में कितने बदलाव देखने को मिले और आगे क्या परिवर्तन होते दिखने वाले हैं.
aajtak.in