'सैयारा' के ह‍िट होने का नुकसान झेल रहे अनुपम खेर? 'तनवी द ग्रेट' एक्टर्स को नहीं चुकाई फीस

एक्टर-फिल्ममेकर अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'तनवी द ग्रेट' की बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष को लेकर बात की है. उन्होंने माना है कि फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है जिसके कारण वो अपने एक्टर्स और फाइनेंसर्स को भी पैसे नहीं दे पा रहे हैं.

Advertisement
अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'तनवी द ग्रेट' की असफलता पर दिया रिएक्शन (Photo: Instagram @anupamkher) अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'तनवी द ग्रेट' की असफलता पर दिया रिएक्शन (Photo: Instagram @anupamkher)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही फिल्म 'सैयारा' की चर्चा चल रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच एक और फिल्म 'तनवी द ग्रेट' रिलीज हुई जिसे काफी भारी नुकसान पहुंचा. अब अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉरमेंस के बाद अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है.

खराब रहा 'तनवी द ग्रेट' का कलेक्शन, क्या बोले अनुपम खेर?

Advertisement

अनुपम खेर जिन्होंने 'तनवी द ग्रेट' को डायरेक्ट किया है उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी फिल्म को कई लोगों ने फाइनेंस किया है. उन्हें पहले किसी ने वादा किया था कि वो 'तनवी द ग्रेट' पर आधा पैसा लगाने के लिए राजी है. मगर फिल्म शुरू होने के कुछ समय पहले ही वो प्रोजेक्ट से बाहर हो गया जिसके बाद अनुपम खेर को अलग-अलग लोगों से मदद मांगनी पड़ी.

अनुपम खेर ने कहा, 'फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. दुखद ये है कि पिछले 10 सालों में सिनेमा के अंदर जो कुछ हुआ है उसे सिर्फ बिजनेस के नजरिए से देखा जाता है. हमें ऐसा लगता है कि अगर किसी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है तो वो फिल्म अच्छी नहीं है. मैं ये अपनी फिल्म के पक्ष में नहीं कह रहा हूं. मैं भी इसी बिजनेस की दुनिया का हिस्सा हूं.'

Advertisement

'जब हमने इस फिल्म का बजट बनाया, तब करीब 50 करोड़ रुपये तक बैठ रहा था. एक सज्जन इंसान थे जिन्होंने मुझे कहा कि मैं आपको फिल्म का आधा बजट यानी 25 करोड़ रुपये दूंगा, जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. फिल्म के लिए सबकुछ तय हो चुका था. आर्मी भी हमारे साथ आ चुकी थी. शूट से एक महीना पहले मुझे बताया गया कि वो फिल्म में पैसा नहीं लगा सकते हैं.'

फिल्म ने नहीं किया कलेक्शन, कैसे पैसे चुकाएंगे अनुपम खेर?

अनुपम खेर का आगे कहना है कि उनकी फिल्म पर अलग-अलग लोगों ने पैसा लगाया है. उनकी फिल्म को करीब 10 लोगों ने साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. लेकिन फिल्म चूंकि अपना बजट पार करने में नाकामयाब रही, इसलिए एक्टर अपने फाइनेंसर्स और एक्टर्स को भी पैसे नहीं चुका पा रहे हैं. 

अनुपम खेर ने बताया, 'जिन लोगों ने मेरी फिल्म में पैसा लगाया है उनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है. वो मेरे दोस्त हैं. कोई बिजनेसमैन है, तो कोई बैंक में काम करता है. या कोई डॉक्टर है. उन्हें मुझे पैसे देने की जरूरत नहीं थी लेकिन वो तब भी मान गए. मैंने उनसे वादा किया कि मैं उनके पैसे फिल्म रिलीज के बाद चुका दूंगा. लेकिन अभी तक किसी ने अपने पैसे नहीं मांगे हैं.'

Advertisement

'एक दिलचस्प बात ये है कि मेरी फिल्म के चार एक्टर्स ने मुझसे पैसे लेने से मना किया. जबतक मेरे पास पैसे ना आ जाएं. अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी मैं इन लोगों के पास गया और उन्हें बताया कि ऐसा हुआ है. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके पैसे आपको दूंगा. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि क्या हमने आपसे पैसे मांगे?'

कैसा रहा 'तनवी द ग्रेट' का कलेक्शन?

अनुपम खेर की फिल्म 'तनवी द ग्रेट' मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' के साथ 18 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी. जहां सैयारा ने सिर्फ छह दिनों में करीब 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. वहीं 'तनवी द ग्रेट' अभी तक सिर्फ 2 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. अनुपम खेर की फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने से पहले कई सारे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज हो चुकी थी. फिल्म को हर तरफ से काफी मिक्स रिव्यूज मिले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement